डूंगरपुर : सदर थाना क्षेत्र के देवल गांव में सॉफ्ट स्टोन की माइंस पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य महिला मजदूर झुलस गईं. सभी महिला मजदूर बारिश से बचने के लिए डंपर की आड़ लेकर बैठी हुईं थी. झुलसी महिला मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
माइंस मालिक देवेंद्र जैन ने बताया कि बारिश से बचने के लिए सभी श्रमिक डंपर के नीचे बैठे हुए थे. इतने में आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं, कई अन्य श्रमिक भी इसकी चपेट में आ गए. सभी का इलाज चल रहा है.
पढ़ें. आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, तीन घायल - Death due to lightning
जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के देवल में सॉफ्ट स्टोन की माइंस में घटना हुई है. सोमवार को अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए महिला मजदूर पास में खड़े डंपर की आड़ लेकर बैठ गई. इतने में आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से खानमीन निवासी 67 वर्षीय महिला मजदूर कंकू पत्नी बेचर मीणा की मौत हो गई. वहीं, 9 अन्य महिला मजदूर झुलस गई.
ये लोग झुलसे : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कंकू पत्नी वाघा डामोर निवासी खानमीन देवल, सूरज पत्नी रूपा डामोर खानमीन, मुन्ना पत्नी मुकेश कोटेड निवासी सच्चाला, रेखा पत्नी कन्हैयालाल पलात खानमीन, हूरज पत्नी नरेंद्र कोटेड निवासी खानमीन, संगीता पत्नी विजयपाल डामोर निवासी निवासी देवल, संता पत्नी रामा कोटेड निवासी बलेवड़ी, देवल झुलस गईं. सभी को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, पुलिस ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है.