पाकुड़: हिरणपुर थाना क्षेत्र में तारापुर गांव के पास एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद कुछ लोगों ने ट्रक का पीछा किया और चालक को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान भीड़ की पुलिस से भी झड़प हुई.
जानकारी के मुताबिक पाकुड़ हिरणपुर मुख्य सड़क स्थित तारापुर गांव के पास मंगलवार रात के लगभग 10 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में गोबिंदपुर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय सज्जाद अंसारी नाम के व्यक्ति की मौत गयी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा. जिसके बाद लोगों ने ट्रक का पीछा किया और ट्रक को रुकवाया.
ट्रक रुकवाने के बाद लोगों ने चालक की पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही हिरणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिससे थानेदार नवीन कुमार के सिर पर गंभीर चोटें आईं. जिसके बाद अन्य पुलिस कर्मियों ने थानेदार को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया.
इधर, ग्रामीणों ने सड़क जामकर हंगामा शुरू कर दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गयी थी, जिस कारण सड़क जाम किया था और समझाबुझा कर मामले को शांत किया गया.
ये भी पढ़ें:
हजारीबाग में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में तीन की मौत - Three killed in road accident