शिमला: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोहड़ू में छपोटी कैंची के पास कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक चार युवक कार में सवार होकर मचोती से बारला गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान चालक ने छपोटी कैंची के पास कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कार 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
हादसे में घायल राहुल (18) ने बताया कि वो अपने दोस्त कुणाल के साथ दूसरे दोस्त पीयूष को बारला स्थित उसके गांव में छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी चला रहे उनके दोस्त अमन ने अपना नियंत्रण खो दिया. हादसे के समय अमन ऊपर ही गाड़ी से बाहर छिटक गया, जबकि वो और पीयूष कुछ दूरी पर गाड़ी से बाहर छिटक गए, लेकिन उनका एक साथी कुणाल गाड़ी के अंदर ही फंस गया और उसके साथ ही करीब 300 मीटर गहरी खाई में नीचे चला गया. चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में राहुल व पीयूष को गंभीर चोटें आई हैं. डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, 'पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.' एसपी संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है.
हमीरपुर वोल्वो बस ने मारी टक्कर
बस अड्डा हमीरपुर के बाहर एक वोल्वो बस को कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद कार चालक ने सड़क खड़ी स्कूटी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद काफी समय तक सड़क पर जाम लगा रहा. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया. वोल्वो बस के चालक ने बताया कि बस अपने निर्धारित रूट पालमपुर से दिल्ली के लिए जा रही थी. हमीरपुर बस अड्डे में कुछ देर खड़ी होने के बाद बस अपने गंतव्य के लिए जैसे ही अड्डे के बाहर निकली गेट पर कार चालक ने सीधे टक्कर मार दी.