जैसलमेर (पोकरण). कस्बे के रेलवे स्टेशन पर खड़े एक रेल डिब्बे के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को रेलवे स्टेशन पर सवा नौ बजे के आसपास ये घटना पेश आई. हादसे के दौरान मृतक शख्स यार्ड में खड़े डिब्बे के ऊपर सोने गया था, तभी करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
दरअसल, मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे विद्युतीकरण का काम कर रही कार्यकारी एजेंसी के कर्मी फलोदी के ओसियां थाना क्षेत्र के हरलाई निवासी जगदीश (45) पुत्र प्रभुराम लौहार यार्ड में खड़े डिब्बे के ऊपर सोने के लिए गया था. इसी दौरान ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और हाई वोल्टेज का करंट लगने से आग लग गई. वहीं, हादसे के दौरान प्लेटफार्म पर खड़े लोगों ने रेलवे अधिकारियों व पुलिस को इसकी सूचना दी. रेलवे की ओर से बिजली आपूर्ति बंद करवाई गई और आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़ें - फसल कटाई करने जा रही महिला की करंट की चपेट में आने से मौत, खेत में टूटा पड़ा था हाई टेंशन लाइन का तार
सूचना पर नगरपालिका की दमकल वाहनों को भी बुलाया गया. साथ थाना अधिकारी राजूराम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रामदेवरा से जीआरपी बल भी पोकरण स्टेशन पर पहुंचा. देर रात तक जीआरपी व पुलिस मौके पर तैनात थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.