ETV Bharat / state

बीजापुर में बाइक खाई में गिरी, पुलिस जवान की मौत, 1 घायल - One cop dead another hurt

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2024, 2:29 PM IST

Jawan died in a road accident, Bijapur Accident छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बाइक खाई में गिरने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हुआ है.ANTI NAXAL OPERATION CHHATTISGARH

Jawan died in a road accident
बीजापुर में सड़क हादसे में जवान की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

बीजापुर: नक्सल मोर्चे पर तैनात एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि ''नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक बाइक खाई में गिर गई, जिससे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है.''

बीजापुर में बाइक खाई में गिरी, जवान की मौत: ASP चंद्रकांत गवर्ना ने बताया "बीजापुर डीआरजी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक तेलम चमरू उम्र 39 वर्ष सर्चिंग ड्यूटी पर शुक्रवार दरमियानी रात्रि को मिरतुर क्षेत्र में बाइक से रवाना हुआ था. इसी दौरान बेचापाल के पास बाइक सड़क किनारे खाई में गिर गई. बाइक पर सवार डीआरजी यानी जिला रिजर्व गार्ड के सहायक उपनिरीक्षक तेलम चमरू और बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल उदय कुमार पटवा घायल हो गए. दोनों को तुरंत दंतेवाड़ा के असप्तला ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान तेलम चमरू की मौत हो गई."

घायल जवान का इलाज जारी: सहायक उपनिरीक्षक तेलम चमरू का पार्थिव शरीर बीजापुर पुलिस लाइन के लिए रवाना कर दिया गया है. घायल बस्तर फाइटर आरक्षक उदय कुमार पटवा स्थिति सामान्य है. उनका इलाज मेडिकल कॉलेज डिमरापाल जगदलपुर में किया जा रहा है.

अबूझमाड़ में नक्सल मुठभेड़: कांकेर नारायणपुर में संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच सुबह 8 बजे से मुठभेड़ शुरू हो गई. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने नक्सल मुठभेड़ की पुष्टि की. मुठभेड़ में 3 महिला नक्सलियों के शव मिले हैं.

अबूझमाड़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 वर्दीधारी महिला माओवादी ढेर - Encounter in Abujhmarh
बस्तर में पत्रकारों की गिरफ्तारी का मामला, कांग्रेस जांच दल का भाजपा नेता का नाम आने का दावा, भाजपा ने भी कही ये बड़ी बात - Bastar journalists Case
संजीवनी 108 के कर्मचारी मरीजों के लिए बने देवदूत, कांवड़ में 5 किलोमीटर ढोकर एंबुलेंस तक पहुंचाया - Sanjeevani 108 employees

बीजापुर: नक्सल मोर्चे पर तैनात एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि ''नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक बाइक खाई में गिर गई, जिससे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है.''

बीजापुर में बाइक खाई में गिरी, जवान की मौत: ASP चंद्रकांत गवर्ना ने बताया "बीजापुर डीआरजी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक तेलम चमरू उम्र 39 वर्ष सर्चिंग ड्यूटी पर शुक्रवार दरमियानी रात्रि को मिरतुर क्षेत्र में बाइक से रवाना हुआ था. इसी दौरान बेचापाल के पास बाइक सड़क किनारे खाई में गिर गई. बाइक पर सवार डीआरजी यानी जिला रिजर्व गार्ड के सहायक उपनिरीक्षक तेलम चमरू और बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल उदय कुमार पटवा घायल हो गए. दोनों को तुरंत दंतेवाड़ा के असप्तला ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान तेलम चमरू की मौत हो गई."

घायल जवान का इलाज जारी: सहायक उपनिरीक्षक तेलम चमरू का पार्थिव शरीर बीजापुर पुलिस लाइन के लिए रवाना कर दिया गया है. घायल बस्तर फाइटर आरक्षक उदय कुमार पटवा स्थिति सामान्य है. उनका इलाज मेडिकल कॉलेज डिमरापाल जगदलपुर में किया जा रहा है.

अबूझमाड़ में नक्सल मुठभेड़: कांकेर नारायणपुर में संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच सुबह 8 बजे से मुठभेड़ शुरू हो गई. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने नक्सल मुठभेड़ की पुष्टि की. मुठभेड़ में 3 महिला नक्सलियों के शव मिले हैं.

अबूझमाड़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 वर्दीधारी महिला माओवादी ढेर - Encounter in Abujhmarh
बस्तर में पत्रकारों की गिरफ्तारी का मामला, कांग्रेस जांच दल का भाजपा नेता का नाम आने का दावा, भाजपा ने भी कही ये बड़ी बात - Bastar journalists Case
संजीवनी 108 के कर्मचारी मरीजों के लिए बने देवदूत, कांवड़ में 5 किलोमीटर ढोकर एंबुलेंस तक पहुंचाया - Sanjeevani 108 employees
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.