पटना: राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में 7 मार्च को दिल्ली से आए स्वर्ण व्यवसायी अंसार अली और उसके बेटे के साथ सोना लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. 3 करोड़ का सोना लूट लिया गया था. लूट का विरोध करने के दौरान स्वर्ण व्यवसायी के बेटे को अपराधियों ने गोली मार दी थी. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पीयू का पूर्व छात्र है अपराधीः पटना सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम सैयद अली राजा हाशमी है. मूल रूप से छपरा का रहने वाला है. बताया जाता है कि सैयद अली पटना विश्वविद्यालय का छात्र रहा है. लूट में प्रयोग की गयी 3 बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है. चार और अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
"सात मार्च को 2 किलो सोना का लूट हुआ था. उसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं. लूट की घटना में तीन मोटरसाइकिल का उपयोग किया गया था, जो चोरी के थे. उसकी बरामदगी हुई है. जिस अपराधी को गिरफ्तार किया गया है वह पटना विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र रह चुका है."- चन्द्र प्रकाश, सिटी एसपी, मध्य पटना
अपराधियों की पहचान हुईः एसपी सेंट्रल ने कहा कि सैयद अली रजा हाशमी 10 साल से पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के रमना रोड स्थित पीली कोठी में रहता है. वहीं स्वर्ण व्यापारी अंसार अली से लूट की प्लानिंग तैयार हुई थी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पीली कोठी में एक रात गुजरा था. सोने से भरे बैग को बदला. घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान हो गयी है. एसपी ने कहा कि इस घटना को पांच लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. लूटे गए सोना को बरामद करने का प्रयास पुलिस कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः पटना में लूट की योजना बनाते महिला समेत 8 गिरफ्तार, तीन देसी कट्टा समेत 21 जिंदा कारतूस बरामद
इसे भी पढ़ेंः 13 लाख की लूट में शामिल अपराधी 19 कारतूस के साथ गिरफ्तार, 1 जनवरी को हुई थी घटना