ETV Bharat / state

पलामू में डेढ़ लाख की छिनतई, बेटी की शादी के लिए बैंक से निकाले थे रुपए - पलामू में छिनतई

Snatching in Palamu. पलामू में एक बुजुर्ग से डेढ़ लाख रुपए की छिनतई हुई है. अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकालकर ले जा रहे थे इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया.

Snatching in palamu
Snatching in palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 1, 2024, 5:28 PM IST

पलामू: बेटी की शादी के लिए एक व्यक्ति ने बैंक से रुपय की निकासी की थी. रुपए से उसने कुछ खरीदारी की थी और बाकी के रुपयों को झोला में रख कर वह घर जा रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने रुपयों से भरा झोला छीन लिया. पीड़ित व्यक्ति ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है जिसके बाद पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है.

पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं जिसके आधार पर पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. दरअसल, पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ला के रहने वाले मिथिलेश कुमार ने बैंक से दो लाख रुपये की निकासी की थी. बैंक से रुपयों की निकासी के बाद वह बाजार में करीब 50 हजार रुपए की खरीदारी भी की. बाकी पैसों को उन्होंने झोला में रख लिया था और घर की तरफ जा रहे थे. इसी क्रम में बाजार क्षेत्र के जय भवानी संघ चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने उनसे झोला छीन लिया.

झोला को लूटने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए. बाद में उन्होंने मेदिनीनगर टाउन थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. मिथिलेश कुमार सिंह की बेटी की शादी है. शादी के लिए उन्होंने बैंक से रुपए निकाले थे. टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और बाजार क्षेत्र में निगरानी को बढ़ाया गया है. पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसके बाद पुलिस मामले में आगे का अनुसंधान कर रही है.

ये भी पढ़ें-

पलामू: बेटी की शादी के लिए एक व्यक्ति ने बैंक से रुपय की निकासी की थी. रुपए से उसने कुछ खरीदारी की थी और बाकी के रुपयों को झोला में रख कर वह घर जा रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने रुपयों से भरा झोला छीन लिया. पीड़ित व्यक्ति ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है जिसके बाद पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है.

पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं जिसके आधार पर पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. दरअसल, पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ला के रहने वाले मिथिलेश कुमार ने बैंक से दो लाख रुपये की निकासी की थी. बैंक से रुपयों की निकासी के बाद वह बाजार में करीब 50 हजार रुपए की खरीदारी भी की. बाकी पैसों को उन्होंने झोला में रख लिया था और घर की तरफ जा रहे थे. इसी क्रम में बाजार क्षेत्र के जय भवानी संघ चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने उनसे झोला छीन लिया.

झोला को लूटने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए. बाद में उन्होंने मेदिनीनगर टाउन थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. मिथिलेश कुमार सिंह की बेटी की शादी है. शादी के लिए उन्होंने बैंक से रुपए निकाले थे. टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और बाजार क्षेत्र में निगरानी को बढ़ाया गया है. पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसके बाद पुलिस मामले में आगे का अनुसंधान कर रही है.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी से 3 लाख की छिनतई, बेटी की शादी के लिए बैंक से निकाले थे पैसे

धनबाद में युवक से डेढ़ लाख रुपये की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

धनबाद में अपराधियों का दुस्साहसः युवती से लाखों की लूट, दिनदहाड़े एसएसपी आवास से कुछ दूरी पर घटना को दिया अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.