मेरठ: यूपी के मेरठ में एसटीएफ ने शुक्रवार को सदर बाजार थाने के भैंसाली बस स्टैंड से फर्जी आईडी पर सिम लेकर विदेश में भेजने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी ऋतिक राज पुत्र रामबाबू रजक निवासी हजरतपुर थाना मिनापुर जनपद मुजफ्फरपुर, बिहार का रहने वाला है. आरोपी बसंत बिहार कालोनी, कुनाई चौक, पटना बिहार में रहता है. यह भारत से दुबई, कंबोडिया और चीन समेत कई देशों में सिम भेज रहा था.
आरोपी के कब्जे से 179 सिम बरामद: पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 179 सिम बरामद किए हैं, जो फर्जी आईडी पर खरीदे गए थे. इन सिम कार्ड से फर्जी यूपीआई और अकाउंट तैयार कर ठग गेमिंग ऐप डाउनलोड कर लोगों से धोखाधड़ी करते हैं. ये काफी समय से सक्रिय था, इसकी पुलिस तलाश कर रही थी.
वहीं, एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि जिन नंबरों से लोगों से ठगी की जा रही है, वह सभी नंबर भारतीय सिम है, लेकिन उनकी लोकेशन अन्य देश की होती है. इसके बाद जांच का दायरा बढ़ाया गया, तो सामने आया कि कुछ लोगों का एक गिरोह है, जो फर्जी आईडी पर सिम खरीदकर उन्हें भारत से बाहर भेजता है.
गेमिंग ऐप के माध्यम से ठगी: उन्होंने बताया कि आरोपी ऋतिक राज यहां से फर्जी आईडी पर सिम कार्ड खरीदता था. उसके बाद दुबई, कंबोडिया और चीन समेत कई देशों में भेजता था. इन सिम कार्ड की मदद से ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन तीन पत्ती, फ्री फायर आदि से जोड़कर लोगों से ठगी की जाती है.
एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ऋतिक राज ने बताया कि उसकी मुलाकात महोबा निवासी रोनित कुशवाहा से हुई थी. रोनित अभी तक वह लगभग दो हजार सिम ले चुका है. वह अब तक लगभग चार हजार सिम विदेश में भेज चुका है. दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रहने वाले वासिफ और शकील ने रितिक राज से 2800 रुपये के रेट से सिम लेने के लिए दिल्ली बुलाया था.
फर्जी यूपीआई माध्यम से भी ठगी
बता दें कि दिल्ली से शकील और वासिफ की फास्टैग ट्रैवलर्स नाम से एजेंसी है. वह लोगों को विदेश भेजने का काम करती है. यह सिम कार्ड और बैंकों के एटीएम कार्ड अपने जानने वाले साहिल को दुबई में पहुंचाते हैं. साहिल काफी दिनों से दुबई में रहता है. वासिफ और शकील फर्जी आईडी के सिम और एटीएम लेकर फर्जी यूपीआई व फर्जी अकाउंट तैयार कराते हैं. इसके बाद लोगों से ठगी की जाती है.
ये भी पढ़ें: मशहूर कवयित्री अनामिका जैन की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने वाला पकड़ा गया