अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जनपद के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के एलमपुर गढ़िया के पास सड़क दुर्घटना में डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई. हादसा 14 नवंबर यानी गुरुवार की शाम को हुआ. नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इससे ई-रिक्शा में मां की गोद में बैठी डेढ़ साल की बच्ची उछलकर नाले में जा गिरी. इससे उसकी मौत हो गई. हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं.
थाना लोधा क्षेत्र के गांव जिरौली डोर निवासी दिलीप कुमार अपनी पत्नी, डेढ़ साल की बेटी प्रज्ञा और चाची के साथ शहर से सामान लेकर अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही वे शाम के समय बन्ना देवी क्षेत्र स्थित एलमपुर गढ़िया के पास पहुंचे, पीछे से आई नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी ने उनके ई रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा से डेढ़ साल की प्रज्ञा उछलकर सड़क किनारे बने नाले में गिर गई.
नाले में गिरने के बाद बच्ची पानी में डूब गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. घायलों को पुलिस ने पास के अस्पताल भेजा. बच्ची प्रज्ञा तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी. घटना से परिवार सदमे में है.
घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने बच्ची के परिवार के समर्थन में सड़क पर जाम लगा दिया. उन्होंने दोषी नगर निगम चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से प्रदर्शनकारियों को शांत कर जाम खुलवाया और स्थिति को नियंत्रण में किया.
थाना बन्ना देवी प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. नगर निगम की गाड़ी को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक अभी फरार है. पुलिस उसे तलाश कर रही है. जल्द ही नगर निगम के चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः छात्रों के आंदोलन के सामने झुकी योगी सरकार; अब एक दिन में होगी PCS प्री, RO-ARO पर अब भी अड़े हैं स्टूडेंट