गिरिडीहः जिला में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है. यह घटना बिरनी थाना क्षेत्र की है. पीड़िता ने थाना में आवेदन दिया है. इसके आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये घटना सोमवार (16 दिसंबर) शाम की है.
थाना में दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि सोमवार की शाम को वह नावाडीह चौक से अपने घर जा रही थी. रास्ते में स्थित स्कूल के बगल से जब वह गुजरने लगी तो पहले से घात लगाए बैठे चानो निवासी सिकेंद्र सिंह समेत तीन लोग अचानक आए और उसके मुंह को दबाकर स्कूल के बगल में सुनसान स्थान पर ले गये.
यहां सिकेंद्र के साथ दोनों युवकों ने उसके सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब वह बेहोश हो गई तो उसे सड़क के किनारे फेंक दिया गया. काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंची तो ढूंढ़ते हुए उसके चाचा पहुंचे और उसे सड़क के किनारे पाया. फिर उसे निजी अस्पताल ले गए. इलाज होने के बाद जब उसे घर ले जाया गया तो उसने पूरी घटना से परिजनों को अवगत कराया. इसके बाद थाना में आवेदन दिया.
सख्त कार्रवाई की मांग
इसको लेकर बिरनी के उप प्रमुख शेखर शरण दास ने कहा कि विधानसभा चुनाव हुए एक माह भी नहीं बीता है कि अभी से ही दलितों पर हमला होना शुरू हो गया है. दलित नाबालिग बच्ची के साथ बहुत ही घिनौना अपराध हुआ है आरोपी को कठोर से कठोर सजा हो इसकी हम मांग करते हैं.
एक गिरफ्तार, बाकियों की तलाश
इस मामले को लेकर सरिया-बगोदर के एसडीपीओ धनंजय राम ने कहा कि एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. एक की गिरफ्तारी हुई है. बाकी बचे आरोपियों को खोजने में टीम जुटी है.
ये भी पढ़ें-
रिश्ते के भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िता ने दी जान
टॉफी का लालच देकर वारदात, 72 वर्षीय व्यक्ति ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म