हमीरपुर: एनआईटी में ड्रग की ओवरडोज से बिलासपुर निवासी एमटेक के छात्र सूजल की मौत के मामले में चिट्टा तस्करी के किंगपिन कुलविंदर को हमीरपुर पुलिस ने होशियारपुर से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ हिमाचल के कई थानों में एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं. आरोपी कुलविंदर के प्रदेशभर में नशा तस्करों से संपर्क थे. कुलविंदर के बैंक खातों में लाखों के वित्तिय लेनदेन पाए गए हैं.
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि, 'यह आरोपी इस मामले का किंगपिन है. आरोपी के खिलाफ प्रदेश के कई थानों में मामले दर्ज हैं. प्रदेशभर के कई नशा तस्कारों से उसके संपर्क थे. इसका खुलासा छानबीन में हुआ है. आरोपी को अदालत से 17 सितंबर तक पुलिस रिमांड मिला है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हमीरपुर सदर थाना SHO ललित महंत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने आरोपी को होशियारपुर से गिरफ्तार किया है. अब इस आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ करेगी, ताकि आगे की जांच की जा सके.'
आपको बता दें कि बीते वर्ष 23 अक्टूबर को ड्रग ओवरडोज से एनआईटी छात्र सूजल की मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 11 नवंबर 2023 को पंजाब के जालंधर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मामले में पकड़े गए आरोपियों की मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य बैंक लेनदेन के आधार पर पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. वहीं अब इन आरोपियों के संपर्कों के आधार नशा तस्कर कुलविंदर को गिरफ्तार किया गया है. कुलविंदर इस मामले का किंगपिन माना जा रहा है. पुलिस को जालंधर से गिरफ्तार आरोपियों और कुलविंदर के संपर्क के पुख्ता सबूत भी मिले हैं.