ETV Bharat / state

NIT हमीरपुर में चिट्टे की ओवरडोज से छात्र की मौत का मामला, मुख्य तस्कर होशियारपुर से गिरफ्तार - NIT student death case

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 1:16 PM IST

हमीरपुर पुलिस ने चिट्टा तस्करी के किंगपिन को होशियारपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी कुलविंदर के खिलाफ प्रदेश के कई थानों में नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं. साथ ही उसके प्रदेश के कई नशा तस्करों के साथ संपर्क थे. आरोपी को हमीरपुर NIT में नशे की ओवरडोज से छात्र की मौत के मामले में गिरफ्तार किया है

पुलिस ने चिट्टा तस्कर कुलविंदर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने चिट्टा तस्कर कुलविंदर को किया गिरफ्तार (ETV BHARAT)
होशियारपुर से पकड़ा गया नशे का किंगपिन (ETV BHARAT)

हमीरपुर: एनआईटी में ड्रग की ओवरडोज से बिलासपुर निवासी एमटेक के छात्र सूजल की मौत के मामले में चिट्टा तस्करी के किंगपिन कुलविंदर को हमीरपुर पुलिस ने होशियारपुर से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ हिमाचल के कई थानों में एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं. आरोपी कुलविंदर के प्रदेशभर में नशा तस्करों से संपर्क थे. कुलविंदर के बैंक खातों में लाखों के वित्तिय लेनदेन पाए गए हैं.

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि, 'यह आरोपी इस मामले का किंगपिन है. आरोपी के खिलाफ प्रदेश के कई थानों में मामले दर्ज हैं. प्रदेशभर के कई नशा तस्कारों से उसके संपर्क थे. इसका खुलासा छानबीन में हुआ है. आरोपी को अदालत से 17 सितंबर तक पुलिस रिमांड मिला है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हमीरपुर सदर थाना SHO ललित महंत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने आरोपी को होशियारपुर से गिरफ्तार किया है. अब इस आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ करेगी, ताकि आगे की जांच की जा सके.'

आपको बता दें कि बीते वर्ष 23 अक्टूबर को ड्रग ओवरडोज से एनआईटी छात्र सूजल की मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 11 नवंबर 2023 को पंजाब के जालंधर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मामले में पकड़े गए आरोपियों की मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य बैंक लेनदेन के आधार पर पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. वहीं अब इन आरोपियों के संपर्कों के आधार नशा तस्कर कुलविंदर को गिरफ्तार किया गया है. कुलविंदर इस मामले का किंगपिन माना जा रहा है. पुलिस को जालंधर से गिरफ्तार आरोपियों और कुलविंदर के संपर्क के पुख्ता सबूत भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें: प्रिविलेज मोशन लाने से भड़के सचिवालय कर्मचारी, सरकार के खिलाफ खोला मार्चा, 17 सितंबर को करेंगे गेट मीटिंग

ये भी पढ़ें: खजाना संभालने वाले अफसर गए विदेश, कर्मचारियों को अगली तनख्वाह देने से पहले वापिए आ जाएंगे हिमाचल प्रदेश

होशियारपुर से पकड़ा गया नशे का किंगपिन (ETV BHARAT)

हमीरपुर: एनआईटी में ड्रग की ओवरडोज से बिलासपुर निवासी एमटेक के छात्र सूजल की मौत के मामले में चिट्टा तस्करी के किंगपिन कुलविंदर को हमीरपुर पुलिस ने होशियारपुर से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ हिमाचल के कई थानों में एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं. आरोपी कुलविंदर के प्रदेशभर में नशा तस्करों से संपर्क थे. कुलविंदर के बैंक खातों में लाखों के वित्तिय लेनदेन पाए गए हैं.

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि, 'यह आरोपी इस मामले का किंगपिन है. आरोपी के खिलाफ प्रदेश के कई थानों में मामले दर्ज हैं. प्रदेशभर के कई नशा तस्कारों से उसके संपर्क थे. इसका खुलासा छानबीन में हुआ है. आरोपी को अदालत से 17 सितंबर तक पुलिस रिमांड मिला है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हमीरपुर सदर थाना SHO ललित महंत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने आरोपी को होशियारपुर से गिरफ्तार किया है. अब इस आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ करेगी, ताकि आगे की जांच की जा सके.'

आपको बता दें कि बीते वर्ष 23 अक्टूबर को ड्रग ओवरडोज से एनआईटी छात्र सूजल की मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 11 नवंबर 2023 को पंजाब के जालंधर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मामले में पकड़े गए आरोपियों की मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य बैंक लेनदेन के आधार पर पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. वहीं अब इन आरोपियों के संपर्कों के आधार नशा तस्कर कुलविंदर को गिरफ्तार किया गया है. कुलविंदर इस मामले का किंगपिन माना जा रहा है. पुलिस को जालंधर से गिरफ्तार आरोपियों और कुलविंदर के संपर्क के पुख्ता सबूत भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें: प्रिविलेज मोशन लाने से भड़के सचिवालय कर्मचारी, सरकार के खिलाफ खोला मार्चा, 17 सितंबर को करेंगे गेट मीटिंग

ये भी पढ़ें: खजाना संभालने वाले अफसर गए विदेश, कर्मचारियों को अगली तनख्वाह देने से पहले वापिए आ जाएंगे हिमाचल प्रदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.