जयपुर: बीसलपुर बांध से एक बार फिर अच्छी खबर मिल रही है. बांध में पानी की आवक का मुख्य स्रोत त्रिवेणी नदी का गेज फिर बढ़ने लगा है. यह अब 3 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है. मंगलवार सुबह 7:00 तक बांध में पानी का गेज 314.63 मीटर तक दर्ज किया गया है. बांध में 32.63 TMC यानी 84.33% पानी का स्टोरेज है. माना जा रहा है कि टॉप के अलावा भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में यदि बरसात का दौर एक हफ्ते तक भी जारी रहा, तो बीसलपुर बांध की पूर्ण क्षमता का पानी यहां तक पहुंच जाएगा और गेट खोलने पड़ेंगे बीसलपुर बांध में 315. 50 आरएल मीटर पानी आता है. हालांकि ऐसा पहली बार होगा, कि जब सितंबर के महीने में बांध के गेट खोले जाएंगे. 90 के दशक में बने इस बांध के अब तक छह बार गेट खोले जा चुके हैं. दूसरी ओर बांसवाड़ा की लाइफ लाइन लबालब हो गई है. आज माही बजाज सागर बांध के गेट खुल सकते हैं. बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. बांध का जलस्तर 280.25 मीटर तक पहुंच गया है. महज 1.25 मीटर पानी आने के बाद ही माही बांध के गेट खोल दिए जाएंगे.
भारी बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी मंगलवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक कोटा, झालावाड़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, जोधपुर, पाली और बाड़मेर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है यहां कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सिरोही, राजसमंद, अजमेर, दौसा, जैसलमेर, नागौर, टोंक, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बूंदी और बारां जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें: मानसून में भी प्यासे रहे अलवरवासी, कई इलाकों में नहीं आ रहा दो माह से पानी
सोमवार को भी हुई जमकर बरसात: राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. बीते 24 घंटे की बात करें, तो जयपुर में सबसे अधिक करीब पांच इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. अलवर के थानागाजी में 3 इंच बारिश बारिश दर्ज की गई. इसी तरह नसीराबाद में चार इंच बारिश हुई. नागौर के नावां में 2.88 और सीकर में 2.56 इंच बारिश हुई. इसके अलावा सोमवार को अलवर, सीकर, अजमेर और नागौर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा और जयपुर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज की गई है. मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार फिलहाल आंध्रप्रदेश, दक्षिणी ओडिशा से लगे बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर डिप्रेशन तंत्र बना हुआ है.
तेज बारिश में कब्रिस्तान में भरा पानी: सोमवार को जयपुर में हुई जोरदार बारिश के बीच खोह नागोरियान के नूर का बांध की जर्जर दीवार ढह गई. पानी के तेज बहाव से नजदीकी कब्रिस्तान में दफन किए शव बाहर आ गए. सुबह कब्रिस्तान में अचानक बाढ़ के रूप में पानी का तेज बहाव आया. यह नजारा देख लोगों में भय व्याप्त हो गया. आस-पास के लोग अपने परिजन की कब्र को देखने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कब्रिस्तान से बहा एक शव नाले में दिखाई दिया, जिसे रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया. बहाव में बहे चार शव मिल गए, जिन्हें दोबारा दफना दिया गया. स्थानीय पार्षद छोटूराम मीणा रात को मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि बांध की दीवारें काफी पुरानी हैं, ओवरफ्लो होने पर पानी की निकासी भी ठीक नहीं है. बांध टूटने के अंदेशे को लेकर शिकायत कई बार अधिकारियों को दी गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.