ETV Bharat / state

एलजी के निर्देश पर 11 जिलों के डीएम गांव में बिताएंगे रात, लोगों की समस्याओं का कर रहे समाधान

DMs two day night stay: दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के निर्देश पर सभी 11 जिलों के डीएम 2 दिन के रात्रि प्रवास पर हैं. जिसके तहत तय गांव में सभी डीएम 2 दिन रात्रि प्रवास करेंगे और इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनेंगे और जो समस्याएं तत्काल खत्म की जा सकती हैं उसका निवारण भी करेंगे.

एलजी के निर्देश पर 11 जिलों के डीएम रात्रि प्रवास पर
एलजी के निर्देश पर 11 जिलों के डीएम रात्रि प्रवास पर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 28, 2024, 2:33 PM IST

एलजी के निर्देश पर 11 जिलों के डीएम रात्रि प्रवास पर

नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली के सभी 11 जिलों के डीएम अलग-अलग गांव के रात्रि प्रवास पर है. वेस्ट जिले की डीएम डॉक्टर किन्नी सिंह ने शनिवार की रात नीलवाल गांव में प्रवास किया और उन्होंने ग्रामीणों की न सिर्फ समस्याएं सुनी बल्कि कुछ तो तत्काल दूर करने का निर्देश दिया तो कुछ का समयबद्ध तरीके से खत्म करने का आश्वासन.

उनके साथ वेस्ट जिले के तमाम अधिकारियों के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी साथ रहे. इस दौरान नीलवाल गांव के साथ-साथ आसपास के कई गांव के लोगों के साथ संवाद के जरिए उन गांव की अलग-अलग तरह की समस्याओं पर चर्चा हुई. डीएम किन्नी सिंह ने बताया कि इस दौरान अलग-अलग गांव से आए लोगों ने गांव में चौपाल की समस्या के साथ-साथ स्कूल का अपग्रेडेशन, गांव में ट्रांसपोर्ट की समस्या प्रमुख रूप से लोगों ने उनके सामने रखी. जिस पर उन्हें भरोसा दिलाया गया कि इन सभी समस्याओं का निवारण एलजी के आदेश अनुसार किया जाएगा.

इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में दी जाने वाली योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया. कुछ मामले में तो वेस्ट जिले के महिला एवं बाल विकास कल्याण और दूसरे विभाग के अधिकारियों ने कई मामले को सुलझाया भी. इसके लिए वो खुद कुछ घरों तक भी पहुंची. इन सबके अलावा डीडीए की योजना जो विकास से संबंधित है को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया.

ये भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, गाजियाबाद में 10 हजार स्थान पर चल रहा दीवार लेखन

इससे अलग कुछ बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी, सड़क, सीवर, तलाब की समस्याएं भी लोगों ने उठाई, जिनको दूर करने का आश्वासन भी दिया गया. एलजी के आदेश अनुसार 27 और 28 जनवरी की रात जिले के डीएम चुने गए गांव में रात बिताएंगे और उन गांव के साथ-साथ आसपास के गांव की अलग-अलग तरह की समस्याओं को न सिर्फ सुनेंगे बल्कि उसे दूर करने का प्रयास भी करेंगे. दरअसल पिछली बार सभी 11 जिले के डीएम ने जब गांव में रात बिताई थी और लोगों की समस्याएं सुनी तो उसका काफी सकारात्मक असर रहा.

इसी को देखते हुए दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने इस बार सभी 11 जिले के डीएम को 2 दिन के रात्रि प्रवास का निर्देश दिया. जिसके तहत तय किए गए गांव में सभी डीएम 2 दिन रात्रि प्रवास के दौरान लोगों की समस्याएं सुनेंगे और जो समस्याएं तत्काल खत्म की जा सकती हैं उसका निवारण भी करेंगे.

दरअसल 2 दिन के रात्रि प्रवास के दौरान सभी जिला मजिस्ट्रेट संवाद के दौरान सभी गांव के लोगों को डीडीए द्वारा लागू किए जाने वाले दिल्ली ग्रामोदय अभियान के तहत योजना तैयार करेंगे जिसका उद्देश्य 800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से डीडीए द्वारा लागू किए जा रहे महत्वाकांक्षी दिल्ली ग्रामोदय अभियान के तहत योजना पर विचार करना है.

ये भी पढ़ें : अब दिल्ली के रसोइयों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ, एलजी ने दिए निर्देश

एलजी के निर्देश पर 11 जिलों के डीएम रात्रि प्रवास पर

नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली के सभी 11 जिलों के डीएम अलग-अलग गांव के रात्रि प्रवास पर है. वेस्ट जिले की डीएम डॉक्टर किन्नी सिंह ने शनिवार की रात नीलवाल गांव में प्रवास किया और उन्होंने ग्रामीणों की न सिर्फ समस्याएं सुनी बल्कि कुछ तो तत्काल दूर करने का निर्देश दिया तो कुछ का समयबद्ध तरीके से खत्म करने का आश्वासन.

उनके साथ वेस्ट जिले के तमाम अधिकारियों के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी साथ रहे. इस दौरान नीलवाल गांव के साथ-साथ आसपास के कई गांव के लोगों के साथ संवाद के जरिए उन गांव की अलग-अलग तरह की समस्याओं पर चर्चा हुई. डीएम किन्नी सिंह ने बताया कि इस दौरान अलग-अलग गांव से आए लोगों ने गांव में चौपाल की समस्या के साथ-साथ स्कूल का अपग्रेडेशन, गांव में ट्रांसपोर्ट की समस्या प्रमुख रूप से लोगों ने उनके सामने रखी. जिस पर उन्हें भरोसा दिलाया गया कि इन सभी समस्याओं का निवारण एलजी के आदेश अनुसार किया जाएगा.

इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में दी जाने वाली योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया. कुछ मामले में तो वेस्ट जिले के महिला एवं बाल विकास कल्याण और दूसरे विभाग के अधिकारियों ने कई मामले को सुलझाया भी. इसके लिए वो खुद कुछ घरों तक भी पहुंची. इन सबके अलावा डीडीए की योजना जो विकास से संबंधित है को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया.

ये भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, गाजियाबाद में 10 हजार स्थान पर चल रहा दीवार लेखन

इससे अलग कुछ बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी, सड़क, सीवर, तलाब की समस्याएं भी लोगों ने उठाई, जिनको दूर करने का आश्वासन भी दिया गया. एलजी के आदेश अनुसार 27 और 28 जनवरी की रात जिले के डीएम चुने गए गांव में रात बिताएंगे और उन गांव के साथ-साथ आसपास के गांव की अलग-अलग तरह की समस्याओं को न सिर्फ सुनेंगे बल्कि उसे दूर करने का प्रयास भी करेंगे. दरअसल पिछली बार सभी 11 जिले के डीएम ने जब गांव में रात बिताई थी और लोगों की समस्याएं सुनी तो उसका काफी सकारात्मक असर रहा.

इसी को देखते हुए दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने इस बार सभी 11 जिले के डीएम को 2 दिन के रात्रि प्रवास का निर्देश दिया. जिसके तहत तय किए गए गांव में सभी डीएम 2 दिन रात्रि प्रवास के दौरान लोगों की समस्याएं सुनेंगे और जो समस्याएं तत्काल खत्म की जा सकती हैं उसका निवारण भी करेंगे.

दरअसल 2 दिन के रात्रि प्रवास के दौरान सभी जिला मजिस्ट्रेट संवाद के दौरान सभी गांव के लोगों को डीडीए द्वारा लागू किए जाने वाले दिल्ली ग्रामोदय अभियान के तहत योजना तैयार करेंगे जिसका उद्देश्य 800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से डीडीए द्वारा लागू किए जा रहे महत्वाकांक्षी दिल्ली ग्रामोदय अभियान के तहत योजना पर विचार करना है.

ये भी पढ़ें : अब दिल्ली के रसोइयों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ, एलजी ने दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.