ETV Bharat / state

संत रविदास की जयंती पर ताल कटोरा स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम, बड़ी संख्या में पहुंचे बौद्ध भिक्षु

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 20, 2024, 6:03 PM IST

Guru Ravidas birth anniversary celebration: संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर तालकटोरा स्टेडियम में भारतीय बौद्ध संघ ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें भारतीय बौद्ध संघ से जुड़े लोग और बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षु शामिल हुए.

ताल कटोरा स्टेडियम में संत रविदास जयंती का आयोजन
ताल कटोरा स्टेडियम में संत रविदास जयंती का आयोजन
ताल कटोरा स्टेडियम में संत रविदास जयंती का आयोजन

नई दिल्ली: पूरे देशभर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाती है. इस बार संत गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में भारतीय बौद्ध संघ ने कार्यक्रम आयोजित किया.

कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा समेत कई बड़े नेता पहुंचे और संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को नमन किया. तालकटोरा स्टेडियम में भारतीय बौद्ध संघ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें देश की राजधानी दिल्ली के अलग-अलग जगह से भारतीय बौद्ध संघ से जुड़े हुए लोग पहुंचे.

भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल ने कहा है कि पूरे देश भर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647 की जयंती मनाई जाएगी. भारतीय बौद्ध संघ से जुड़े लोग और देश की राजधानी दिल्ली के अलग-अलग जगह से पहुंचे दलित आदिवासी लोगों के साथ आज हम लोग संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर यहां आए हैं. राष्ट्रीय बौद्ध संघ द्वारा सामाजिक समरसता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. हर वर्ष भारतीय बौद्ध संघ इस जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाता है.

उन्होंने बताया कि संत शिरोमणी गुरु रविदास जी चित्तौड़गढ़ गए थे. वहां पर उनकी भक्त मीराबाई भी थी और मीराबाई राजधानी दिल्ली में भी आई थी. आज हम लोग इस अवसर पर संविधान की किताब भी बाटेंगे और आने वाले दिनों में भारतीय बौद्ध संघ द्वारा संत गुरु रविदास जयंती पर पूरे देश भर में एक रथ यात्रा निकालेंगे. जिसका 14 अप्रैल 2024 को दिल्ली में समापन किया जाएगा.

सामाजिक समरसता के माध्यम से पूरे देश में निचली पंक्ति में बैठे दलित, आदिवासी, गरीब सबको एक साथ लेकर भारतीय बौद्ध संघ कम कर रहा है. हमारा मकसद है कि इस देश में सामाजिक समरसता बनी रहे बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर और संत रविदास और पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जाए.

ये भी पढ़ें : प्रधामनंत्री मोदी ने रखी संत रविदास मंदिर की आधारशिला, 100 करोड़ की लागत से तैयार होगा भव्य स्मारक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के सरसंघचालक मोहन भागवत देश के लिए काम कर रहे हैं और हमें हर दलित, आदिवासी, गरीब तबके के घर तक उनकी योजनाओं को पहुंचाना है. देश आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर चुका है और केंद्र की मौजूदा सरकार जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है. उसके साथ देश आगे बढ़ रहा है. हर गरीब हर आदिवासी और दलित के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें : सागर में पीएम मोदी ने दी सत्ता में वापसी की गारंटी, रविदास मंदिर के भूमिपूजन के बाद कहा- लोकार्पण करने मैं ही आऊंगा..

ताल कटोरा स्टेडियम में संत रविदास जयंती का आयोजन

नई दिल्ली: पूरे देशभर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाती है. इस बार संत गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में भारतीय बौद्ध संघ ने कार्यक्रम आयोजित किया.

कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा समेत कई बड़े नेता पहुंचे और संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को नमन किया. तालकटोरा स्टेडियम में भारतीय बौद्ध संघ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें देश की राजधानी दिल्ली के अलग-अलग जगह से भारतीय बौद्ध संघ से जुड़े हुए लोग पहुंचे.

भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल ने कहा है कि पूरे देश भर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647 की जयंती मनाई जाएगी. भारतीय बौद्ध संघ से जुड़े लोग और देश की राजधानी दिल्ली के अलग-अलग जगह से पहुंचे दलित आदिवासी लोगों के साथ आज हम लोग संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर यहां आए हैं. राष्ट्रीय बौद्ध संघ द्वारा सामाजिक समरसता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. हर वर्ष भारतीय बौद्ध संघ इस जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाता है.

उन्होंने बताया कि संत शिरोमणी गुरु रविदास जी चित्तौड़गढ़ गए थे. वहां पर उनकी भक्त मीराबाई भी थी और मीराबाई राजधानी दिल्ली में भी आई थी. आज हम लोग इस अवसर पर संविधान की किताब भी बाटेंगे और आने वाले दिनों में भारतीय बौद्ध संघ द्वारा संत गुरु रविदास जयंती पर पूरे देश भर में एक रथ यात्रा निकालेंगे. जिसका 14 अप्रैल 2024 को दिल्ली में समापन किया जाएगा.

सामाजिक समरसता के माध्यम से पूरे देश में निचली पंक्ति में बैठे दलित, आदिवासी, गरीब सबको एक साथ लेकर भारतीय बौद्ध संघ कम कर रहा है. हमारा मकसद है कि इस देश में सामाजिक समरसता बनी रहे बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर और संत रविदास और पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जाए.

ये भी पढ़ें : प्रधामनंत्री मोदी ने रखी संत रविदास मंदिर की आधारशिला, 100 करोड़ की लागत से तैयार होगा भव्य स्मारक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के सरसंघचालक मोहन भागवत देश के लिए काम कर रहे हैं और हमें हर दलित, आदिवासी, गरीब तबके के घर तक उनकी योजनाओं को पहुंचाना है. देश आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर चुका है और केंद्र की मौजूदा सरकार जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है. उसके साथ देश आगे बढ़ रहा है. हर गरीब हर आदिवासी और दलित के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें : सागर में पीएम मोदी ने दी सत्ता में वापसी की गारंटी, रविदास मंदिर के भूमिपूजन के बाद कहा- लोकार्पण करने मैं ही आऊंगा..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.