ETV Bharat / state

ट्रैक्टर निकालने के विवाद पर दो पक्षों के खूनी संघर्ष में एक की मौत, दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार - BLOODY CLASH IN GREATER NOIDA

नोएडा के भीखनपुर में ट्रैक्टर निकालने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष होने से एक युवक की मौत,मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार

हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़
हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 15, 2024, 4:13 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में पुरानी रंजिश के चलते रबूपुरा थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में ट्रैक्टर निकालने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष में पथराव और मारपीट हुई और इस दौरान फायरिंग भी हुई जिसमें चार लोग घायल हो गए. जिनमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया.

हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ : हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों से रबूपुरा पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जहां पर दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जिनको घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दरअसल, रबूपुरा थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद गोली चलने से तीन लोग कमल, शनि, विजयपाल और सविता घायल हो गए है. जिनमें इलाज के दौरान कमल (25) की मौत हो गई.

परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पर किया हंगामा : पीड़ित परिजनों ने रबूपुरा कोतवाली पर आकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. जिसको देखते हुए पुलिस हरकत में आयी और फरार चल रहे आरोपियों की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस की फरार चल रहे दो आरोपियों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस अन्य फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है.

ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद: डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान ने बताया कि रबूपुरा थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में ट्रैक्टर निकालने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में चार लोग घायल हो गए थे. जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया.

मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार : रबूपुरा पुलिस की फरार चल रहे आरोपियों से रुस्तमपुर बम्बा के पास मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिनकी पहचान नितिन और निखिल के रूप में हुई है. जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है.डीसीपी ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीम लगी हुई है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वही मृतक कमल के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रबूपुरा थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में शुक्रवार को हुए खूनी संघर्ष का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दोनों पक्षों में पथराव और फायरिंग होती दिखाई दे रही है. इस 2 मिनट की वीडियो में कई राउंड फायरिंग हुई और दोनों तरफ से ईट और पत्थरों से पथराव होता साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. इस खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली में प्रॉपर्टी विवाद में सगे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत

तिहाड़ जेल में फिर खूनी संघर्ष! भाई की मौत का बदला लेने के लिए चाकू से हमला, दो कैदियों की हालत गंभीर -

नोएडा : जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, चचेरे भाइयों ने एक दूसरे को लाठी-डंडों से मारा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में पुरानी रंजिश के चलते रबूपुरा थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में ट्रैक्टर निकालने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष में पथराव और मारपीट हुई और इस दौरान फायरिंग भी हुई जिसमें चार लोग घायल हो गए. जिनमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया.

हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ : हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों से रबूपुरा पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जहां पर दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जिनको घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दरअसल, रबूपुरा थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद गोली चलने से तीन लोग कमल, शनि, विजयपाल और सविता घायल हो गए है. जिनमें इलाज के दौरान कमल (25) की मौत हो गई.

परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पर किया हंगामा : पीड़ित परिजनों ने रबूपुरा कोतवाली पर आकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. जिसको देखते हुए पुलिस हरकत में आयी और फरार चल रहे आरोपियों की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस की फरार चल रहे दो आरोपियों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस अन्य फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है.

ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद: डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान ने बताया कि रबूपुरा थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में ट्रैक्टर निकालने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में चार लोग घायल हो गए थे. जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया.

मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार : रबूपुरा पुलिस की फरार चल रहे आरोपियों से रुस्तमपुर बम्बा के पास मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिनकी पहचान नितिन और निखिल के रूप में हुई है. जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है.डीसीपी ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीम लगी हुई है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वही मृतक कमल के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रबूपुरा थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में शुक्रवार को हुए खूनी संघर्ष का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दोनों पक्षों में पथराव और फायरिंग होती दिखाई दे रही है. इस 2 मिनट की वीडियो में कई राउंड फायरिंग हुई और दोनों तरफ से ईट और पत्थरों से पथराव होता साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. इस खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली में प्रॉपर्टी विवाद में सगे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत

तिहाड़ जेल में फिर खूनी संघर्ष! भाई की मौत का बदला लेने के लिए चाकू से हमला, दो कैदियों की हालत गंभीर -

नोएडा : जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, चचेरे भाइयों ने एक दूसरे को लाठी-डंडों से मारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.