रांची: आज शिक्षक दिवस हैं. इस मौके पर जहां शिक्षकों के सम्मान में कई तरह के आयोजन हो रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर झारखंड के शिक्षक नाराज होकर शिक्षा मंत्री आवास का घेराव कर धरना पर बैठे हैं. झारखंड राज्य आकलन सफल सह प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के बैनर तले शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के आवास को घेरने पहुंचे शिक्षकों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की.
वेतनमान की मांग कर रहे शिक्षकों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे बड़ा दुखद बात क्या हो सकती है कि शिक्षक दिवस के दिन भी राज्य के शिक्षक आंदोलन पर हैं. हम लोग उम्मीद लगा रहे थे कि शिक्षा मंत्री से बातचीत होगी लेकिन शिक्षा मंत्री अपने आवास पर नहीं है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत तिवारी ने कहा कि पिछले दिनों पारा शिक्षकों के साथ वार्ता के दौरान यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए था कि टेट परीक्षा में सभी सहायक अध्यापकों के कार्य अनुभव एवं आकलन परीक्षा के आधार पर पासिंग मार्क्स में 20% नंबर की छूट दी जाए मगर ऐसा नहीं हो सका.
वेतनमान सहित अन्य हैं मांगें, आंदोलन तेज करने की दी धमकी
झारखंड राज्य आकलन सफल प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ ने सरकार से राज्य के 45000 आकलन सफल एवं प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों को वेतनमान देने की मांग की है. इसके अलावा आकलन सफल सहायक अध्यापकों को टेट सफल सहायक अध्यापकों के समकक्ष भत्ता एवं मिलने वाली अन्य सुविधा में एकरूपता लाने की मांग की गई है. आकलन परिणाम में पाए गए त्रुटि को दूर करते हुए इसका प्रमाण पत्र जल्द से जल्द निर्गत करने की मांग शिक्षकों ने सरकार से की है साथ ही दूसरी आकलन परीक्षा का जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की मांग संघ द्वारा किया गया है.
ये भी पढ़ें-