ETV Bharat / state

डोटासरा के सीएम बदलने वाले बयान पर मंत्री दिलावर का पलटवार, कहा- ये भाजपा है, कांग्रेस नहीं

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2024, 8:16 PM IST

Minister Madan Dilawar attack on Dotasara, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के सीएम बदलने वाले बयान पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ये भाजपा की सरकार है, न कि कांग्रेस की.

Minister Madan Dilawar attack on Dotasara
Minister Madan Dilawar attack on Dotasara
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

कोटा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान जारी कर कहा कि कुछ दिनों में राजस्थान का मुख्यमंत्री बदल जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जगह किसी दूसरे को राज्य की कमान सौंप दी जाएगी. वहीं, डोटासरा के इस बयान पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आपत्ति जताई. उन्होंने पीसीसी चीफ डोटासरा को नसीहत देते हुए कहा कि डोटासरा यह समझ लें कि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, न कि कांग्रेस की और भाजपा कांग्रेस से नहीं चलती है. साथ ही उन्होंने डोटासरा को लेकर कहा कि वो तो कुछ भी कह सकते हैं.

हालांकि, बीते कुछ दिनों से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और गोविंद सिंह डोटासरा के बीच सोशल मीडिया पर तकरार चरम पर रहा है. इसको लेकर जब मंत्री मदन दिलावर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर तो वे ही बता सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - मीना बाजार चलाने वाला अकबर महान कैसे ? महापुरुषों को नीचा दिखाने वाले अंशों को सिलेबस से हटाएंगे : मदन दिलावर

संस्कृत के ग्रंथों पर शोध हो, मिलेगा फायदा : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महावीर नगर स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल के सभागार में आयोजित जनपद संस्कृत सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत एक वाणी है, जो सभी भाषाओं की जननी भी है. इसके ग्रंथों में बहुत कुछ छिपा है, जहां तक अभी साइंस भी नहीं पहुंच पाया है. ऐसे में इस पर शोध होना चाहिए. इससे विकास के रास्ते खुलेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि संस्कृत के ग्रन्थों की अध्ययन करने की आवश्यकता है. इससे अच्छी जानकारियां मिलेंगी.

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

कोटा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान जारी कर कहा कि कुछ दिनों में राजस्थान का मुख्यमंत्री बदल जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जगह किसी दूसरे को राज्य की कमान सौंप दी जाएगी. वहीं, डोटासरा के इस बयान पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आपत्ति जताई. उन्होंने पीसीसी चीफ डोटासरा को नसीहत देते हुए कहा कि डोटासरा यह समझ लें कि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, न कि कांग्रेस की और भाजपा कांग्रेस से नहीं चलती है. साथ ही उन्होंने डोटासरा को लेकर कहा कि वो तो कुछ भी कह सकते हैं.

हालांकि, बीते कुछ दिनों से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और गोविंद सिंह डोटासरा के बीच सोशल मीडिया पर तकरार चरम पर रहा है. इसको लेकर जब मंत्री मदन दिलावर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर तो वे ही बता सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - मीना बाजार चलाने वाला अकबर महान कैसे ? महापुरुषों को नीचा दिखाने वाले अंशों को सिलेबस से हटाएंगे : मदन दिलावर

संस्कृत के ग्रंथों पर शोध हो, मिलेगा फायदा : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महावीर नगर स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल के सभागार में आयोजित जनपद संस्कृत सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत एक वाणी है, जो सभी भाषाओं की जननी भी है. इसके ग्रंथों में बहुत कुछ छिपा है, जहां तक अभी साइंस भी नहीं पहुंच पाया है. ऐसे में इस पर शोध होना चाहिए. इससे विकास के रास्ते खुलेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि संस्कृत के ग्रन्थों की अध्ययन करने की आवश्यकता है. इससे अच्छी जानकारियां मिलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.