ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस जवान पर फूटा बाइक सवार का गुस्सा, वन वे पर जाने से रोकने पर युवक ने खोया आपा - TRAFFIC CONSTABLE BEATEN

मुजफ्फरपुर मे ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही की एक बाइक सवार ने पिटाई कर दी. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Traffic constable beaten
ट्रैफिक सिपाही को बाइक सवार ने पीटा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2024, 12:36 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में ऑन ड्यूटी एक ट्रैफिक पुलिस के जवान की पिटाई का मामला सामने आया है. बाइक सवार को ट्रैफिक नियम का पालन करने को कहना ट्रैफिक सिपाही को महंगा पड़ा. दरअसल बाइक सवार को ट्रैफिक सिपाही संजय कुमार ने वन वे में जाने से रोका था.

ट्रैफिक सिपाही को बाइक सवार ने पीटा: दरअसल पूरा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के संतोषी माता के मंदिर के समीप का है, जहां वन वे में एक बाइक सवार अपनी बाइक लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान वहां ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान संजय कुमार ने वन वे में गाड़ी ले जाने से मना किया. इसपर बाइक सवार को इतना गुस्सा आया कि वह अपना आपा खो बैठा और सिपाही की पिटाई कर दी.

बाइक जब्त,आरोपी गिरफ्तार: पूरे मामले को लेकर ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक जवान संजय कुमार के द्वारा बाइक सवार अभिषेक कुमार के खिलाफ नगर थाने की पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है. जिसके बाद नगर थाने की पुलिस ने अभिषेक कुमार को हिरासत में लेते हुए उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है.

वन वे में जाने से रोकने पर की पिटाई: वहीं पूरे मामले को लेकर एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए नगर थाना क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर के समीप ट्रैफिक जवान संजय कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति वन वे में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसको ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक के जवान के द्वारा मना किया गया. जब बाइक सवार ने ट्रैफिक जवान की बात को नहीं माना तो ट्रैफिक जवान ने उसकी बाइक सवार को रोक दिया.

"नाराज बाइक सवार के द्वारा ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक जवान संजय कुमार के साथ मारपीट की गयी है, जिसके कारण ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक जवान संजय कुमार जख्मी हो गये हैं. बाइक सवार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. ड्यूटी में तैनात किसी भी पुलिसकर्मी के साथ अगर अभद्र व्यवहार किया जाता है तो फिर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी."- भानु प्रताप सिंह,एएसपी

ये भी पढ़ें

शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, ग्रामीण का आरोप- पुलिस की पिटाई से हुई शख्स की मौत - Attack On Sitamarhi Police

बेतिया मंडल कारा में विचाराधीन कैदी की मौत, जेल प्रशासन ने कहा-'शराब की थी लत' - undertrial prisoner Died in Bettiah

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में ऑन ड्यूटी एक ट्रैफिक पुलिस के जवान की पिटाई का मामला सामने आया है. बाइक सवार को ट्रैफिक नियम का पालन करने को कहना ट्रैफिक सिपाही को महंगा पड़ा. दरअसल बाइक सवार को ट्रैफिक सिपाही संजय कुमार ने वन वे में जाने से रोका था.

ट्रैफिक सिपाही को बाइक सवार ने पीटा: दरअसल पूरा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के संतोषी माता के मंदिर के समीप का है, जहां वन वे में एक बाइक सवार अपनी बाइक लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान वहां ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान संजय कुमार ने वन वे में गाड़ी ले जाने से मना किया. इसपर बाइक सवार को इतना गुस्सा आया कि वह अपना आपा खो बैठा और सिपाही की पिटाई कर दी.

बाइक जब्त,आरोपी गिरफ्तार: पूरे मामले को लेकर ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक जवान संजय कुमार के द्वारा बाइक सवार अभिषेक कुमार के खिलाफ नगर थाने की पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है. जिसके बाद नगर थाने की पुलिस ने अभिषेक कुमार को हिरासत में लेते हुए उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है.

वन वे में जाने से रोकने पर की पिटाई: वहीं पूरे मामले को लेकर एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए नगर थाना क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर के समीप ट्रैफिक जवान संजय कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति वन वे में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसको ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक के जवान के द्वारा मना किया गया. जब बाइक सवार ने ट्रैफिक जवान की बात को नहीं माना तो ट्रैफिक जवान ने उसकी बाइक सवार को रोक दिया.

"नाराज बाइक सवार के द्वारा ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक जवान संजय कुमार के साथ मारपीट की गयी है, जिसके कारण ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक जवान संजय कुमार जख्मी हो गये हैं. बाइक सवार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. ड्यूटी में तैनात किसी भी पुलिसकर्मी के साथ अगर अभद्र व्यवहार किया जाता है तो फिर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी."- भानु प्रताप सिंह,एएसपी

ये भी पढ़ें

शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, ग्रामीण का आरोप- पुलिस की पिटाई से हुई शख्स की मौत - Attack On Sitamarhi Police

बेतिया मंडल कारा में विचाराधीन कैदी की मौत, जेल प्रशासन ने कहा-'शराब की थी लत' - undertrial prisoner Died in Bettiah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.