पाकुड़: बीते दिनों राज्य के कई जिलों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित रायशुमारी में पार्टी कार्यकर्ता दो गुटों में देखा गया. इसमें हो हंगामा, धक्का मुक्की भी हुई और इसे लेकर इन दिनों सभी जिलों में चर्चा का बाजार गर्म है. रायशुमारी में हुए आपसी विवाद को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बड़ा परिवार है और ऐसी छोटी मोटी बातें होती रहती हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह एक परिवार में पति पत्नी और भाई बहन के बीच होता है ठीक उसी तरह भाजपा भी बड़ा परिवार है और ऐसा होते ही रहता है. यह कोई बड़ी बात नहीं है, फिर आपसी बातचीत कर संभाल लेते हैं.
बता दे कि भाजपा इन दिनों विधानसभा स्तर पर रायशुमारी के जरिये प्रत्याशियों जांचने परखने में जुटा हुआ है. इस दौरान धनबाद, पलामू और गिरिडीह में भाजपा कार्यकर्ता और नेता कई गुटों में देखा गया और विवाद भी हुआ जिसको लेकर भाजपा में ही नहीं बल्कि अन्य दलों में भी चर्चा जोरों पर है. इस मामले को लेकर झामुमो और कांग्रेस जैसी विरोधी पार्टियां बीजेपी पर निशाना साध रही हैं. वहीं बीजेपी का कहना है कि ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है और इस तरह की छोटी मोटी बातें होती रही हैं.
ये भी पढ़ें: