प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के माफिया मुख्तार अंसारी के घर जाने पर भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने विपक्षी दलों पर हमला बोला. कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि अब मुख्तार के घर जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. विपक्षी दलों के नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए माफिया की मौत पर शोक मना रहे हैं. वे उसके घर गाजीपुर जा रहे हैं.
डॉ. संजय निषाद ने कहा कि देश में कई ऐसे नेता हुए हैं जो अपने समाज को जगाने का कार्य कर रहे थे लेकिन उनकी हत्या कर दी गई. उस वक्त यह विपक्षी नेता कहां पर थे. रविवार को मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित घर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के प्रस्तावित दौरे पर तंज कसते हुए डॉ. निषाद ने कहा कि सिर्फ वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए ही मुख्तार अंसारी की मौत पर आंसू बहाए जा रहे हैं.
संगम नगरी प्रयागराज में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डॉ. संजय निषाद ने कहा कि पिछली सरकारें माफियाओं और अपराधियों को संरक्षण देती रहती थीं. प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के मुकदमों की मजबूत पैरवी कर रही है. इससे उन्हें लगातार सजा सुनाई जा रही है. सबूत और साक्ष्यों के आधार पर ही अदालतें किसी अपराधी को सजा सुनाती हैं.
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की बागडोर अब नाव वालों के हाथ में आ गई है. उन्होंने कहा कि मछुआ समाज में राजनीतिक चेतना आ गई है. इसके चलते निषादों का वोट जिस ओर जाता है, उस पार्टी की ही चुनावों में जीत होती है. निषाद समाज पहले आलू की तरह थे जिसमें पड़ते थे उसमें मिल जाते थे लेकिन अब चालू हो गए हैं.मछुआ समाज निषाद पार्टी के साथ आ गया है.
डॉ. निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी जिसके साथ होती है, चुनाव में उसकी ही जीत होती है. डॉ. निषाद ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार का लक्ष्य पूरा होगा और यूपी में एनडीए गठबंधन सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी. अब निषादों को भी पता चल गया है कि उनका इतिहास गौरवशाली रहा है. उन्हें श्रृंगवेरपुर धाम का किला मिला है, जहां हर साल मेला लगता है.
यह भी पढ़ें : अमेरिकी नागरिकता के लिए पत्नी पर दोस्त के साथ संबंध बनाने का दबाव, पत्नियों की अदला-बदली वाले ग्रुप से भी जोड़ना चाहता था पति