चंडीगढ़: हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने राज्य के ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर व सरबजोत सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों शूटर के परिवार वाले भी सीएम आवास पर पहुंचे थे. वहीं, मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि इसी तरह आगे भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन करें. इससे पहले सीएम नायब सैनी ने शूटर को अपने आवास पर मुलाकात के लिए आने का न्यौता दिया था.
#WATCH | Olympic medalists Manu Bhaker and Sarabjot Singh meet Haryana CM Nayab Singh Saini, in Chandigarh. pic.twitter.com/ngI2QlWAWK
— ANI (@ANI) August 9, 2024
सीएम ने खिलाड़ियों को दी बधाई: सीएम नायब सैनी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मनु-मैजिक से आज पूरा देश प्रभावित और उत्साहित है.आपकी प्रतिभा की आभा से संपूर्ण विश्व आलोकित तथा प्रत्येक भारतीय आनंदित हो रहा है।देश की धाकड़ बेटी का मुख्यमंत्री निवास पर स्वागत और अभिनंदन किया।हरियाणा की बेटियों के लिए आप एक नई प्रेरणा स्रोत हैं।एक ही ओलंपिक में दो-दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आपने प्रदेश का मान बढ़ाया है।140 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित करने के लिए आपका हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।
जनसंख्या की दृष्टि से केवल 2% से भी कम की हिस्सेदारी वाले हमारे हरियाणा प्रदेश ने एक बार फिर ओलंपिक में देश का मान बढ़ाया है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 9, 2024
देश के अब तक जीते गए 5 पदकों में से 4 में हरियाणा के खिलाड़ियों का योगदान है।
हमारी खेल नीति के अनुसार जल्द ही राज्य स्तरीय समारोह में हमारे सभी… pic.twitter.com/t7aZgWLpEN
डिप्टी डायरेक्टर के लिए नियुक्ति पत्र: सीएम से मुलाकात के दौरान प्रदेश के खेल मंत्री संजय सिंह भी मौजूद रहे. मुलाकात के बाद संजय सिंह ने बताया कि "ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और सरबजोत सिंह अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिले. इस दौरान सीएम ने उन्हें खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद के लिए नियुक्ति पत्र दिया जिसे दोनों खिलाड़ियों ने स्वीकार कर लिया". खेल मंत्री ने बताया कि ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकार की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. जो 17 अगस्त को रोहतक में होगा.
'मुलाकात कर अच्छा लगा': वहीं, डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर का कहना है कि, "सीएम से मिलना हमेशा अच्छा लगता है. हरियाणा की खेल नीतियां हमेशा खबरों में रहती हैं. हरियाणा वह राज्य है जो इतने सारे अच्छे एथलीट पैदा करता है जो देश के लिए पदक लेकर आए, राज्य को ऐसा करना ही चाहिए." कुछ अच्छा काम कर रहे हैं. हरियाणा में लोग खेल का आनंद लेते हैं, हमारी जो संस्कृति है, जो भोजन हम खाते हैं, उसका आनंद लेते हैं, सरकार ने भी हमारा बहुत समर्थन किया है, इससे सभी को फायदा हुआ है...''
#WATCH | Double Olympic medalist Manu Bhaker says, " it always feels good to meet the cm. the policies (sports) of haryana always remain in the news. haryana is the state that produces so many good athletes who brought medals for the country, the state must be doing some good… https://t.co/7xuhVp7QOu pic.twitter.com/9GHGyes5r0
— ANI (@ANI) August 9, 2024
सरबजोत भी दिखे उत्साहित: ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत सिंह कहते हैं, "उनसे मिलकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने 17 अगस्त को रोहतक में होने वाले एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा है. अगर हम हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभों के बारे में बात करते हैं, तो मुझे नहीं लगता. कि कोई अन्य राज्य इतना कुछ प्रदान करता है..."
#WATCH | Olympic medalist Sarabjot Singh says, " it feels good to meet him. he has asked to join another program that is going to be held in rohtak on august 17... if we talk about the benefits that the haryana govt provides, i don't think any other state provides this much..." https://t.co/7xuhVp7QOu pic.twitter.com/GhYCI3dS8O
— ANI (@ANI) August 9, 2024
हुड्डा पर खेल मंत्री का पलटवार: संजय सिंह ने विनेश फोगाट को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समय में क्या पॉलिसी थी सभी जानते हैं. वहीं. विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने पर संजय सिंह ने कहा कि हुड्डा राजनीति कर रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पहले ही विनेश फोगाट को सामान देने की घोषणा कर दी है. संजय सिंह ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ये बताएं कि उनके समय में पदक जीतने वाले कितने खिलाड़ियों को उन्होंने राज्यसभा भेजा है?
ये भी पढ़ें: मनु भाकर 2 मेडल जीतकर भारत वापस लौटी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत - Paris Olympics 2024
ये भी पढ़ें: जानिए गोल्ड जीतने पर अरशद नदीम और सिल्वर जीतने पर नीरज चोपड़ा को कितनी प्राइज मनी मिली ? - Paris Olympics 2024