ETV Bharat / state

हरियाणा सीएम ने ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर और सरबजोत सिंह से की मुलाकात, डिप्टी डायरेक्टर पद के लिया सौंपा नियुक्ति पत्र - Haryana CM meets Olympic medallist - HARYANA CM MEETS OLYMPIC MEDALLIST

Haryana CM meets Olympic medallist: हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दो ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर और सरबजोत सिंह से अपने आवास पर मुलाकात की. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के परिजन भी मौजूद रहे. सीएम ने उनको सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी. साथ ही खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा. वहीं, खिलाड़ियों ने कहा कि सीएम से मुलाकात कर अच्छा लग रहा है. वहीं, खेल मंत्री संजय सिंह ने बताया कि 17 अगस्त को रोहतक में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.

Haryana CM meets Olympic medallist
Haryana CM meets Olympic medallist (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 9, 2024, 2:06 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 4:48 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने राज्य के ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर व सरबजोत सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों शूटर के परिवार वाले भी सीएम आवास पर पहुंचे थे. वहीं, मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि इसी तरह आगे भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन करें. इससे पहले सीएम नायब सैनी ने शूटर को अपने आवास पर मुलाकात के लिए आने का न्यौता दिया था.

सीएम ने खिलाड़ियों को दी बधाई: सीएम नायब सैनी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मनु-मैजिक से आज पूरा देश प्रभावित और उत्साहित है.आपकी प्रतिभा की आभा से संपूर्ण विश्व आलोकित तथा प्रत्येक भारतीय आनंदित हो रहा है।देश की धाकड़ बेटी का मुख्यमंत्री निवास पर स्वागत और अभिनंदन किया।हरियाणा की बेटियों के लिए आप एक नई प्रेरणा स्रोत हैं।एक ही ओलंपिक में दो-दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आपने प्रदेश का मान बढ़ाया है।140 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित करने के लिए आपका हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।

डिप्टी डायरेक्टर के लिए नियुक्ति पत्र: सीएम से मुलाकात के दौरान प्रदेश के खेल मंत्री संजय सिंह भी मौजूद रहे. मुलाकात के बाद संजय सिंह ने बताया कि "ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और सरबजोत सिंह अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिले. इस दौरान सीएम ने उन्हें खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद के लिए नियुक्ति पत्र दिया जिसे दोनों खिलाड़ियों ने स्वीकार कर लिया". खेल मंत्री ने बताया कि ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकार की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. जो 17 अगस्त को रोहतक में होगा.

मनु भाकर और सरबजोत बनेंगे अधिकारी! (Etv Bharat)

'मुलाकात कर अच्छा लगा': वहीं, डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर का कहना है कि, "सीएम से मिलना हमेशा अच्छा लगता है. हरियाणा की खेल नीतियां हमेशा खबरों में रहती हैं. हरियाणा वह राज्य है जो इतने सारे अच्छे एथलीट पैदा करता है जो देश के लिए पदक लेकर आए, राज्य को ऐसा करना ही चाहिए." कुछ अच्छा काम कर रहे हैं. हरियाणा में लोग खेल का आनंद लेते हैं, हमारी जो संस्कृति है, जो भोजन हम खाते हैं, उसका आनंद लेते हैं, सरकार ने भी हमारा बहुत समर्थन किया है, इससे सभी को फायदा हुआ है...''

सरबजोत भी दिखे उत्साहित: ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत सिंह कहते हैं, "उनसे मिलकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने 17 अगस्त को रोहतक में होने वाले एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा है. अगर हम हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभों के बारे में बात करते हैं, तो मुझे नहीं लगता. कि कोई अन्य राज्य इतना कुछ प्रदान करता है..."

हुड्डा पर खेल मंत्री का पलटवार: संजय सिंह ने विनेश फोगाट को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समय में क्या पॉलिसी थी सभी जानते हैं. वहीं. विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने पर संजय सिंह ने कहा कि हुड्डा राजनीति कर रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पहले ही विनेश फोगाट को सामान देने की घोषणा कर दी है. संजय सिंह ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ये बताएं कि उनके समय में पदक जीतने वाले कितने खिलाड़ियों को उन्होंने राज्यसभा भेजा है?

ये भी पढ़ें: मनु भाकर 2 मेडल जीतकर भारत वापस लौटी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत - Paris Olympics 2024

ये भी पढ़ें: जानिए गोल्ड जीतने पर अरशद नदीम और सिल्वर जीतने पर नीरज चोपड़ा को कितनी प्राइज मनी मिली ? - Paris Olympics 2024

चंडीगढ़: हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने राज्य के ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर व सरबजोत सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों शूटर के परिवार वाले भी सीएम आवास पर पहुंचे थे. वहीं, मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि इसी तरह आगे भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन करें. इससे पहले सीएम नायब सैनी ने शूटर को अपने आवास पर मुलाकात के लिए आने का न्यौता दिया था.

सीएम ने खिलाड़ियों को दी बधाई: सीएम नायब सैनी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मनु-मैजिक से आज पूरा देश प्रभावित और उत्साहित है.आपकी प्रतिभा की आभा से संपूर्ण विश्व आलोकित तथा प्रत्येक भारतीय आनंदित हो रहा है।देश की धाकड़ बेटी का मुख्यमंत्री निवास पर स्वागत और अभिनंदन किया।हरियाणा की बेटियों के लिए आप एक नई प्रेरणा स्रोत हैं।एक ही ओलंपिक में दो-दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आपने प्रदेश का मान बढ़ाया है।140 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित करने के लिए आपका हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।

डिप्टी डायरेक्टर के लिए नियुक्ति पत्र: सीएम से मुलाकात के दौरान प्रदेश के खेल मंत्री संजय सिंह भी मौजूद रहे. मुलाकात के बाद संजय सिंह ने बताया कि "ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और सरबजोत सिंह अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिले. इस दौरान सीएम ने उन्हें खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद के लिए नियुक्ति पत्र दिया जिसे दोनों खिलाड़ियों ने स्वीकार कर लिया". खेल मंत्री ने बताया कि ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकार की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. जो 17 अगस्त को रोहतक में होगा.

मनु भाकर और सरबजोत बनेंगे अधिकारी! (Etv Bharat)

'मुलाकात कर अच्छा लगा': वहीं, डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर का कहना है कि, "सीएम से मिलना हमेशा अच्छा लगता है. हरियाणा की खेल नीतियां हमेशा खबरों में रहती हैं. हरियाणा वह राज्य है जो इतने सारे अच्छे एथलीट पैदा करता है जो देश के लिए पदक लेकर आए, राज्य को ऐसा करना ही चाहिए." कुछ अच्छा काम कर रहे हैं. हरियाणा में लोग खेल का आनंद लेते हैं, हमारी जो संस्कृति है, जो भोजन हम खाते हैं, उसका आनंद लेते हैं, सरकार ने भी हमारा बहुत समर्थन किया है, इससे सभी को फायदा हुआ है...''

सरबजोत भी दिखे उत्साहित: ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत सिंह कहते हैं, "उनसे मिलकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने 17 अगस्त को रोहतक में होने वाले एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा है. अगर हम हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभों के बारे में बात करते हैं, तो मुझे नहीं लगता. कि कोई अन्य राज्य इतना कुछ प्रदान करता है..."

हुड्डा पर खेल मंत्री का पलटवार: संजय सिंह ने विनेश फोगाट को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समय में क्या पॉलिसी थी सभी जानते हैं. वहीं. विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने पर संजय सिंह ने कहा कि हुड्डा राजनीति कर रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पहले ही विनेश फोगाट को सामान देने की घोषणा कर दी है. संजय सिंह ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ये बताएं कि उनके समय में पदक जीतने वाले कितने खिलाड़ियों को उन्होंने राज्यसभा भेजा है?

ये भी पढ़ें: मनु भाकर 2 मेडल जीतकर भारत वापस लौटी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत - Paris Olympics 2024

ये भी पढ़ें: जानिए गोल्ड जीतने पर अरशद नदीम और सिल्वर जीतने पर नीरज चोपड़ा को कितनी प्राइज मनी मिली ? - Paris Olympics 2024

Last Updated : Aug 9, 2024, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.