कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन वृत्त के मारोठ थाना क्षेत्र के देवलीकलां गांव में कलयुगी बेटे ने ही अपनी 65 साल की वृद्ध मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मारोठ थाना पुलिस को सूचना मिली कि देवलीकलां गांव के एक घर में एक वृद्धा का शव पड़ा है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची.
एडिशनल एसपी श्यामलाल मीणा, वृत्ताधिकारी विकास कुमार, कुचामन सीआई सुरेश कुमार चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की. मृतका प्रेम कंवर के शव को कब्जे में लेकर शव को नावां राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. इस दौरान पुलिस ने मृतका के घर व आसपास की भी तलाशी ली. पुलिस को मृतका के पति गिरधारी सिंह ने लिखित रिपोर्ट सौंपी. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतका के बेटे राजेन्द्र सिंह को राउंड अप किया.
पढ़ें: हैवानियत! बेटे ने मां की गला काटकर कर दी हत्या, फिर सिर लेकर हो गया फरार
पुलिस अधिकारी श्याललाल मीणा ने बताया कि आरोपी ने मृतका पर लाठी से जमकर वार किए हैं, जिससे सिर में गंभीर चोट आने से वृद्धा की मौत हो गई. मृतका के शव पर पुलिस को खून के निशान भी काफी जगह मिले. पुलिस ने बताया की गंभीर चोटें लगने से काफी ब्लड भी निकल गया. मृतका का पति मजदूरी कर अपना घर खर्च चलाता है. वृद्धा की हत्या करने वाला कोई और नहीं उसका बेटा ही है. पुलिस ने लिखित रिपोर्ट के आधार पर शव को मेडिकल बोर्ड की टीम से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. मामले की जांच कुचामन सीआई सुरेश कुमार कर रहे हैं. सीआई ने बताया कि वृद्धा की मौत के मामले में उसके पुत्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजेन्द्र सिंह को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा.