नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के तमाम सुरक्षा इंतजामों के बीच दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर इलाके से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां लूट के दौरान विरोध करने एक बुजुर्ग की सनसनीखेज हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 63 वर्षीय दयाराम यादव के रूप में हुई है . फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई हैं.
मीठापुर इलाके में दयाराम यादव नाम के बुजुर्ग की हत्या
घटना के बाद इलाके में लोग सदमे में हैं. लोगों का कहना है कि इलाके में कभी भी पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होती है जिसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद है .साउथ ईस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि जैतपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर इलाके में दयाराम यादव नाम के बुजुर्ग की लूट के दौरान हत्या करने के संबंध में पुलिस को सूचना शनिवार सुबह करीब 3:30 मिली थी. मौके पर पुलिस टीम पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पूरे मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की चार -पांच टीमें बनाई गई है.जो पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.
लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने मारा चाकू
पुलिस का कहना है कि हम जल्द बदमाशों तक पहुंचेंगे. जो पीड़ित है वह ओखला इलाके में सुपरवाइजर का काम करते थे. शुरुआती जांच में लग रहा है कि बदमाश चोरी के नियत से घर में घुसे थे जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्होंने पीड़ित को चाकू मार दिया जिससे उनकी मौत हुई है. मृतक दयाराम यादव के बेटे सुनील कुमार यादव ने बताया किा उनके पिता घर के ग्राउंड फ्लोर में सोए थे और हम लोग फर्स्ट फ्लोर पर सोए हुए थे.
ये भी पढ़ें : उत्तम नगर मर्डर केस: क्राइम ब्रांच ने 24 साल बाद वांटेड आरोपी को बिहार से दबोचा, जानें पूरा मामला
घर से गहने लूट कर बदमाश हुए फरार
घर पर बहन रक्षाबंधन की वजह से आई थी वह अपना ज्वेलरी वगैरह लेकर के आई थी. इस दौरान इन चोरों ने घर से इन गहनों को लूट लिया और विरोध करने पर उनके पिता को चाकू मार दिया जिसके कारण उनकी मौत हुई है. हम लोग नीचे आकर देखे तो पापा बेहोश पड़े थे जिसके बाद उनको हम अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया यह पूरी घटना शनिवार तड़के 2:00 से 3:00 बजे के बीच की है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद के लोनी में दिनदहाड़े चाकू गोदकर 10वीं के छात्र का मर्डर, जानें वजह
पुलिस बदमाशों को जल्द पकड़ने का कर रही दावा
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा कर पूरे मामले में हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगी हुई है और हम जल्द ही इन अपराधियों को पकड़ने में कामयाब होंगे.