ETV Bharat / state

नालंदा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, 6 कट्ठा जमीन की खातिर गई जान - नालंदा में गोली मारकर हत्या

Murder In Nalanda: नालंदा में 6 कट्ठा जमीन के विवाद में एक बुजुर्ग को गोली मार दी गई. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. विवाद 15 वर्षों पुराना बताया जाता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

नालंदा में गोली मारकर हत्या
नालंदा में गोली मारकर हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 6:57 AM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के गौस नगर गांव में मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव निवासी स्व. छोटू यादव के 60 वर्षीय पुत्र रामाश्रय यादव के रूप में की गई है.

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या: घटना की सूचना मिलने बाद पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. वारदात का कारण 15 वर्ष पुराना भूमि विवाद बताया जा रहा है. मृतक के पुत्र ललन यादव ने बताया कि आरोपी शंकर केवट और दिलीप राउत से वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था.

"देर शाम दोनों आरोपी मेरे भतीजा के साथ मारपीट करने लगे. उसके पिता छत पर थे. शोर सुनकर वह नीचे आए और पौत्र का बीच-बचाव कर घर के अंदर चले गए. उसी दौरान दोनों बदमाशों ने पिता पर दो फायर किया. गोली गर्दन में लगने से पिता की मौके पर मौत हो गई"- ललन यादव, मृतक का बेटा

मामले की जांच में जुटी पुलिसः बताया जाता है कि 6 कट्‌ठा भूमि विवाद में घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, घटना के संबंध में सरमेरा थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया घटना कि "सूचना के बाद पुलिस जख्मी को सदर अस्पताल लाई. जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में घटना का कारण भूमि विवाद प्रतीत हो रहा है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है".

ये भी पढ़ेंः नालंदा में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, पूर्व के विवाद में हत्या की आशंका

नालंदाः बिहार के नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के गौस नगर गांव में मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव निवासी स्व. छोटू यादव के 60 वर्षीय पुत्र रामाश्रय यादव के रूप में की गई है.

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या: घटना की सूचना मिलने बाद पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. वारदात का कारण 15 वर्ष पुराना भूमि विवाद बताया जा रहा है. मृतक के पुत्र ललन यादव ने बताया कि आरोपी शंकर केवट और दिलीप राउत से वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था.

"देर शाम दोनों आरोपी मेरे भतीजा के साथ मारपीट करने लगे. उसके पिता छत पर थे. शोर सुनकर वह नीचे आए और पौत्र का बीच-बचाव कर घर के अंदर चले गए. उसी दौरान दोनों बदमाशों ने पिता पर दो फायर किया. गोली गर्दन में लगने से पिता की मौके पर मौत हो गई"- ललन यादव, मृतक का बेटा

मामले की जांच में जुटी पुलिसः बताया जाता है कि 6 कट्‌ठा भूमि विवाद में घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, घटना के संबंध में सरमेरा थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया घटना कि "सूचना के बाद पुलिस जख्मी को सदर अस्पताल लाई. जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में घटना का कारण भूमि विवाद प्रतीत हो रहा है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है".

ये भी पढ़ेंः नालंदा में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, पूर्व के विवाद में हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.