ETV Bharat / state

पुलिस ने किया बुजुर्ग की हत्या का खुलासा: बेटे और दामाद ने कुल्हाड़ी से किया रिश्तों का कत्ल - बुजुर्ग की हत्या

कोटा के इटावा में बुजुर्ग की हत्या के मामले का खुलासा किया है. इसमें बेटे और दामाद ने ही बुजुर्ग की हत्या कर दी थी और इस मामले में एक नाबालिग भी शामिल है.

old man killed in Kota
पुलिस ने किया बुजुर्ग की हत्या का खुलासा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2024, 7:48 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 7:21 AM IST

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

इटावा (कोटा). जिले के इटावा इलाके में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी के वार से नृशंस हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है. साथ ही अब यह मामला रिश्तों के कत्ल का बन गया है. इसमें बेटे और दामाद ने ही बुजुर्ग की हत्या कर दी थी और इस मामले में एक नाबालिग किशोर भी शामिल है. पुलिस ने बेटे और दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नाबालिग किशोर को भी निरुद्ध किया है.

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने शराब पी और उसके बाद बुजुर्ग पर हमला कर दिया था. पूरा मामला संपत्ति विवाद का है. ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर का कहना है कि इस मामले में शुरुआती तौर पर ही किसी परिचित या जानकारी के घटनाक्रम में शामिल होने का मामला सामने आ रहा था. इसी को लेकर मृतक के रिश्तेदारों को डिटेन किया था. इन्हीं से हुई पूछताछ में वारदात को कबूला गया. इसके बाद मृतक के बेटे धनराज और दामाद मुकेश को गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि जनवरी की सुबह मृत अवस्था में लहूलुहान नंदकिशोर इटावा बाइपास स्थित एक जमीन पर बनी झोपड़ी में मिला था. जिसका सिर पर धारदार हथियारों से कई वार किए गए थे.

पढ़ें: युवक ने युवती की हत्या कर पुलिस को दी सूचना, फिर किया आत्महत्या करने का प्रयास, ये है पूरा मामला

नाबालिग कर रहा था निगरानी, बेटा दामाद हत्या में जुटा: एसपी सागर का कहना है कि इस मामले में शामिल तीनों लोगों ने पहले शराब पी और इसके बाद नाबालिग को निगरानी के लिए लगा दिया. बीच में ट्रक व अन्य वाहन के सड़क पर से गुजरने की सूचना भी नाबालिग ने इन्हें जाकर दी थी. इसके बाद भी धनराज और मुकेश हत्या में ही जुटे रहे. इसके साथ ही आरोपियों ने कुल्हाड़ी भी घटनास्थल के आसपास ही फेंक दी थी और पानी से हाथ धोकर अपने-अपने घरों की तरफ लौट गए.

पढ़ें: विवाहिता की हत्या मामले में आरोपी ​पति गिरफ्तार, कुल्हाड़ी से की थी हत्या

यह दिन चुना वारदात के लिए: नंदकिशोर गुर्जर अपनी पत्नी गुड्डी बाई के साथ ही बाइपास के नजदीक दुकान चलाता था. नंदकिशोर को दिखाई भी नहीं देता था. तिल चौथ का व्रत होने के चलते 30 जनवरी की रात वह अपने दूसरे बेटे के यहां पर चली गई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए धनराज और मुकेश में वारदात करने की पूरी योजना बना ली. यह लोग चाहते थे कि कब्जा की गई जमीन में उन्हें भी हिस्सा मिले.

पढ़ें: सोते समय धारदार हथियार से सिर पर वार कर बुजुर्ग की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

करोड़ों की जमीन बनी रंजिश की वजह: पुलिस का कहना है कि मृतक के तीन बेटे हैं. इनमें बीच वाला बेटे राजाराम ने सरकारी जगह पर अतिक्रमण किया था और इसी जमीन को लेकर विवाद हुआ है. इटावा से गैंता बाइपास की तरफ यह जगह है जिसकी वर्तमान कीमत भी करोड़ों रुपए है. राजाराम की मौत हो गई. बुजुर्ग नंदकिशोर गुर्जर इस जमीन को भी अपने राजाराम के बेटे को देना चाहता था. इसी विवाद के चलते धनराज और मुकेश ने मिलकर ही नंदकिशोर की हत्या कर दी. इस मामले में दामाद से भी कोई पैसे के लेनदेन का विवाद बुजुर्ग नंदकिशोर का था.

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

इटावा (कोटा). जिले के इटावा इलाके में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी के वार से नृशंस हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है. साथ ही अब यह मामला रिश्तों के कत्ल का बन गया है. इसमें बेटे और दामाद ने ही बुजुर्ग की हत्या कर दी थी और इस मामले में एक नाबालिग किशोर भी शामिल है. पुलिस ने बेटे और दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नाबालिग किशोर को भी निरुद्ध किया है.

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने शराब पी और उसके बाद बुजुर्ग पर हमला कर दिया था. पूरा मामला संपत्ति विवाद का है. ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर का कहना है कि इस मामले में शुरुआती तौर पर ही किसी परिचित या जानकारी के घटनाक्रम में शामिल होने का मामला सामने आ रहा था. इसी को लेकर मृतक के रिश्तेदारों को डिटेन किया था. इन्हीं से हुई पूछताछ में वारदात को कबूला गया. इसके बाद मृतक के बेटे धनराज और दामाद मुकेश को गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि जनवरी की सुबह मृत अवस्था में लहूलुहान नंदकिशोर इटावा बाइपास स्थित एक जमीन पर बनी झोपड़ी में मिला था. जिसका सिर पर धारदार हथियारों से कई वार किए गए थे.

पढ़ें: युवक ने युवती की हत्या कर पुलिस को दी सूचना, फिर किया आत्महत्या करने का प्रयास, ये है पूरा मामला

नाबालिग कर रहा था निगरानी, बेटा दामाद हत्या में जुटा: एसपी सागर का कहना है कि इस मामले में शामिल तीनों लोगों ने पहले शराब पी और इसके बाद नाबालिग को निगरानी के लिए लगा दिया. बीच में ट्रक व अन्य वाहन के सड़क पर से गुजरने की सूचना भी नाबालिग ने इन्हें जाकर दी थी. इसके बाद भी धनराज और मुकेश हत्या में ही जुटे रहे. इसके साथ ही आरोपियों ने कुल्हाड़ी भी घटनास्थल के आसपास ही फेंक दी थी और पानी से हाथ धोकर अपने-अपने घरों की तरफ लौट गए.

पढ़ें: विवाहिता की हत्या मामले में आरोपी ​पति गिरफ्तार, कुल्हाड़ी से की थी हत्या

यह दिन चुना वारदात के लिए: नंदकिशोर गुर्जर अपनी पत्नी गुड्डी बाई के साथ ही बाइपास के नजदीक दुकान चलाता था. नंदकिशोर को दिखाई भी नहीं देता था. तिल चौथ का व्रत होने के चलते 30 जनवरी की रात वह अपने दूसरे बेटे के यहां पर चली गई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए धनराज और मुकेश में वारदात करने की पूरी योजना बना ली. यह लोग चाहते थे कि कब्जा की गई जमीन में उन्हें भी हिस्सा मिले.

पढ़ें: सोते समय धारदार हथियार से सिर पर वार कर बुजुर्ग की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

करोड़ों की जमीन बनी रंजिश की वजह: पुलिस का कहना है कि मृतक के तीन बेटे हैं. इनमें बीच वाला बेटे राजाराम ने सरकारी जगह पर अतिक्रमण किया था और इसी जमीन को लेकर विवाद हुआ है. इटावा से गैंता बाइपास की तरफ यह जगह है जिसकी वर्तमान कीमत भी करोड़ों रुपए है. राजाराम की मौत हो गई. बुजुर्ग नंदकिशोर गुर्जर इस जमीन को भी अपने राजाराम के बेटे को देना चाहता था. इसी विवाद के चलते धनराज और मुकेश ने मिलकर ही नंदकिशोर की हत्या कर दी. इस मामले में दामाद से भी कोई पैसे के लेनदेन का विवाद बुजुर्ग नंदकिशोर का था.

Last Updated : Feb 1, 2024, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.