ETV Bharat / state

सीतापुर में टॉर्च की रौशनी से भड़के दंतैल हाथी का हमला, बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला - शिवनाथपुर के जंगल

old man dies in elephant attack सरगुजा के सीतापुर में हाथी ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया. इस हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. हाथी से बचने के लिए बुजुर्ग ने टॉर्च की रौशनी का सहारा लिया जिससे दंतैल हाथी गुस्सा गया और उसने बुजुर्ग को कुचल दिया. elephant attack in Sitapur

old man dies in elephant attack
हाथी का हमला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 27, 2024, 9:07 PM IST

सरगुजा: सरगुजा के सीतापुर में जशपुर कें जंगलों से भटककर एक दंतैल हाथी आ गया है. सोमवार की रात को दंतैल हाथी ने एक बुजुर्ग पर सिर्फ इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उस बुजुर्ग ने हाथी को टॉर्च की रौशनी दिखाई थी. बुजुर्ग की यही हरकत उसके लिए जानलेवा बन गई और हाथी ने शख्स को कुचल कर मार डाला. हाथी के आतंक से लोग डरे हुए हैं.

परिवार वालों के सामने हाथी ने बुजुर्ग को रौंदा: हाथी ने बुजुर्ग को परिवारवालों के सामने रौंद दिया. इस हमले में परिवार वाले बुजुर्ग की कोई मदद नहीं कर पाए. मंगलवार को सूचना पर वन विभाग की टीम सीतापुर में पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया.मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई. हाथी के हमले में और जो भी नुकसान हुआ है उसका वन विभाग आंकलन कर रहा है.

कैसे बुजुर्ग पर हाथी ने किया हमला: हाथी जशपुर से होते हुए सीतापुर में शिवनाथपुर के जंगल पहुंचा. यहां हाथी गांव में तोड़फोड़ करने लगा और कच्चे मकान में भी तोड़फोड़ करने लगा. हाथी की चिंघाड़ सुनकर 80 साल के बुजुर्ग विश्वनाथ यादव बाहर निकले उनके हाथ में टॉर्च था. उन्होंने हाथी के सामने टॉर्च की रौशनी दिखा दी और इस हरकत से हाथी गुस्से में आया गया. गजराज ने बुजुर्ग को सूंड से पकड़कर जमीन पर पटक दिया और उसे पैरों से रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

"घटना के बाद तात्कालिक सहायता राशि के रूप में परिजन को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है. मुआवजे की बची हुई राशि और जो कार्य है उसे पूरा करने के बाद दे दिया जाएगा. इसके साथ ही हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखने का काम किया जा रहा है": विजय कुमार तिवारी, वन परिक्षेत्र अधिकारी

दूसरे गांव में भी हाथी ने मचाया उत्पात: दूसरे गांव में भी हाथी ने उत्पात मचाया है. नोनिया टांगर के ललितपुर में हाथी ने कई मकानों में तोड़ फोड़ की है. गजराज के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों को हाथियों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की समझाइस दी गई है.

सरगुजा में हाथियों का आतंक, पहाड़ी कोरवा सहित 2 की मौत

Elephant Attack In Marwahi मरवाही में धनतेरस के दिन अन्नदाता के घर मातम, खलिहान में फसल की रखवाली कर रहे दंपती पर दंतैल हाथी का हमला

Elephant Attack In Jashpur: छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक जारी, जशपुर में हाथी का हमला, एक शख्स की मौत

सरगुजा: सरगुजा के सीतापुर में जशपुर कें जंगलों से भटककर एक दंतैल हाथी आ गया है. सोमवार की रात को दंतैल हाथी ने एक बुजुर्ग पर सिर्फ इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उस बुजुर्ग ने हाथी को टॉर्च की रौशनी दिखाई थी. बुजुर्ग की यही हरकत उसके लिए जानलेवा बन गई और हाथी ने शख्स को कुचल कर मार डाला. हाथी के आतंक से लोग डरे हुए हैं.

परिवार वालों के सामने हाथी ने बुजुर्ग को रौंदा: हाथी ने बुजुर्ग को परिवारवालों के सामने रौंद दिया. इस हमले में परिवार वाले बुजुर्ग की कोई मदद नहीं कर पाए. मंगलवार को सूचना पर वन विभाग की टीम सीतापुर में पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया.मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई. हाथी के हमले में और जो भी नुकसान हुआ है उसका वन विभाग आंकलन कर रहा है.

कैसे बुजुर्ग पर हाथी ने किया हमला: हाथी जशपुर से होते हुए सीतापुर में शिवनाथपुर के जंगल पहुंचा. यहां हाथी गांव में तोड़फोड़ करने लगा और कच्चे मकान में भी तोड़फोड़ करने लगा. हाथी की चिंघाड़ सुनकर 80 साल के बुजुर्ग विश्वनाथ यादव बाहर निकले उनके हाथ में टॉर्च था. उन्होंने हाथी के सामने टॉर्च की रौशनी दिखा दी और इस हरकत से हाथी गुस्से में आया गया. गजराज ने बुजुर्ग को सूंड से पकड़कर जमीन पर पटक दिया और उसे पैरों से रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

"घटना के बाद तात्कालिक सहायता राशि के रूप में परिजन को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है. मुआवजे की बची हुई राशि और जो कार्य है उसे पूरा करने के बाद दे दिया जाएगा. इसके साथ ही हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखने का काम किया जा रहा है": विजय कुमार तिवारी, वन परिक्षेत्र अधिकारी

दूसरे गांव में भी हाथी ने मचाया उत्पात: दूसरे गांव में भी हाथी ने उत्पात मचाया है. नोनिया टांगर के ललितपुर में हाथी ने कई मकानों में तोड़ फोड़ की है. गजराज के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों को हाथियों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की समझाइस दी गई है.

सरगुजा में हाथियों का आतंक, पहाड़ी कोरवा सहित 2 की मौत

Elephant Attack In Marwahi मरवाही में धनतेरस के दिन अन्नदाता के घर मातम, खलिहान में फसल की रखवाली कर रहे दंपती पर दंतैल हाथी का हमला

Elephant Attack In Jashpur: छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक जारी, जशपुर में हाथी का हमला, एक शख्स की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.