नवादा: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बुजुर्ग की छत से गिरकर मौत हो गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि इलाके में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.
नरहट थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में छत से गिरकर एक बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पैर फिसलने से हुआ हादसा: मृतक की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी मुसाफिर यादव के रूप में की गई है. मृतक के पुत्र अरुण यादव ने बताया कि पिता मुसाफिर यादव छत पर बने कमरे में जाने के लिए सीढ़ी चढ़ रहे थे. तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गए. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया: परिजनों ने चिंताजनक हालत में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
"पापा छत पर बने कमरे में जाने के लिए सीढ़ी चढ़ रहे थे. तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गए. हमने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई." - अरुण यादव, मृतक का पिता
बांका में भी हुआ हादसा: बिहार के बांका में भी ऐसा ही एक मामले सामने आया. जहां एक दारोगा की मौत हो गई. दारोगा पुलिस लाइन के बैरक की छत पर टहल रहे थे. इसी दौरान नीचे गिर गए. मृतक की पहचान मुंगेर निवासी एसआई जितेंद्र कुमार के रूप में हुई थी, जो बांका में अभियोजन कोषांग में तैनात थे. घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी थी.
इसे भी पढ़े- बांका पुलिस लाइन की बैरक में हादसा, छत से गिरकर दारोगा की मौत