रांचीः सदर थाना क्षेत्र के कोकर चूना भट्ठा निवासी 62 वर्षीय संजय कुमार सिंह ने अपने ही घर में ही आत्महत्या कर ली है. संजय कुमार सिंह लंबे समय से लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और उनकी शराब पीने की आदत नहीं छूट रही थी. इस कारण वे काफी परेशान रहते थे.
घर की छत पर बुजुर्ग ने की खुदकुशी
बुधवार की सुबह संजय सिंह का शव उनके घर से ही बरामद किया गया. सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि संजय कुमार सिंह की पत्नी उषा देवी के द्वारा थाना में सूचना दी गई थी कि उनके पति घर की छत पर आत्महत्या कर ली है. मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
शराब पीने के कारण 80 प्रतिशत लिवर हो गया था खराब
मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाले संजय कुमार सिंह का 80% लिवर खराब हो चुका था. अत्यधिक शराब पीने की आदत की वजह से वह अन्य कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. परिजनों के अनुसार मंगलवार की देर रात भी वह शराब पीने के लिए जिद कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने काफी हंगामा भी किया. काफी समझाने के बाद भी जब संजय सिंह नहीं माने तब उनकी पत्नी अपने कमरे में सोने के लिए चली गई.
पुलिस शव बरामद कर जांच में जुटी
इसी क्रम में संजय सिंह ने खुदकुशी कर ली. बुधवार सुबह घर की छत पर संजय सिंह की लाश मिली. जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं मोहल्ले के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार संजय सिंह के सभी बच्चे बहुत अच्छी नौकरी में हैं, लेकिन संजय सिंह की शराब की आदत से सभी परेशान थे. शराब की वजह से ही उनका लिवर भी खराब हो गया था.
ये भी पढ़ें-
लव लाइफ में चल रहा था टेंशन, लड़की ने कर ली आत्महत्या, हिरासत में प्रेमी - girl committed suicide
रांची में दो लोगों ने किया सुसाइड, एक ने ससुराल में दी जान - Two people committed suicide