उदयपुर. महाशिवरात्रि के दिन उदयपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया. इसमें एक नाना और उसकी दोहिती की मौत हो गई. झल्लारा थाना क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर पूजा का सामान लेने जा रहे नाना और दोहिती की मौत हो गई. दोनों को 11000 वॉल्ट की बिजली लाइन से करंट लगा. वहीं नाना की बहन बाइक से उछलकर सड़क पर गिरी, उसे भी करंट से झटका लगा.
मामले में किसान के बेटे ने बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे की वजह बताया है. वहीं बिजली विभाग पल्ला झाड़ता दिखा. अधिकारियों का कहना था कि गिलहरी के कारण इंसुलेटर में ब्लास्ट होने से तार टूट गया. ये हादसा उदयपुर के झल्लारा में हुआ. जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि पर ढीकाढोला के रहने वाले किसान मोतीलाल मीणा (61) अपनी बहन मावली बाई (60) और 14 साल की दोहिती धूलेश्वरी के साथ बाइक पर पूजा का सामान लेने जा रहे थे.
पढ़ें: कोटा में शिवरात्रि पर बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 18 बच्चे झुलसे
मोतीलाल के घर में आज पूजा रखी गई थी. तीनों बाइक पर डांगीखेड़ा गांव की मुख्य सड़क से गुजर रहे थे. अचानक बिजली लाइन गिर गई. जिसकी चपेट में तीनों आ गए. नाना-दोहिती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं नाना की बहन करंट का झटका लगने पर बाइक से उछलकर दूर जाकर गिरी. हादसा किसान के घर से करीब 3 किमी दूरी पर हुआ. दोहिती अपने ननिहाल में रहकर ही पढ़ रही थी और आठवीं क्लास में थी.
पढ़ें: करंट की चपेट आने से 8 वन्यजीवों की मौत, तार टूटने से हुआ हादसा
गांव के लोगों ने विभाग को जानकारी देकर बिजली सप्लाई बंद करवाई. झल्लारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला व शवों को सलूम्बर सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए. हादसे की जानकारी पर घर में कोहराम मच गया.