ETV Bharat / state

देवघर में गिरा पुराना मकान, दो की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंक, राहत और बचाव कार्य जारी - house collapsed in Deoghar

Accident in Deoghar. देवघर में एक पुराना मकान अचानक गिर गया. जिससे अफरा तफरी मच गई. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची हुई है और राहत कार्य में जुटी है.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 7, 2024, 9:23 AM IST

Updated : Jul 7, 2024, 10:23 AM IST

HOUSE COLLAPSED IN DEOGHAR
गिरा मकान और राहत कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम (ईटीवी भारत)

देवघरः जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित बम बम बाबा ब्रह्मचारी रोड के पास एक भवन अचानक गिर गया. भवन के अंदर कई लोगों के फंसने की आशंका है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई. एसपी और डीसी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. वहीं सांसद निशिकांत दुबे भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य की देखरेख कर रहे हैं.

देवघर में पुराना मकान गिरा (ईटीवी भारत)

घटना को लेकर बताया गया कि देर रात भवन अचानक गिर गया. फिलहाल बचाव कार्य किया जा रहा है. वहीं जिले के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और उपायुक्त विशाल सागर खुद पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ टीम को दिशा निर्देश देते नजर आ रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के जनप्रतिनिधि भी लगातार घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.

सांसद निशिकांत दुबे भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि घटना दुखदाई है, जैसे ही उन्हें पता चला वह तुरंत ही मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है, क्योंकि एनडीआरएफ की एक यूनिट देवघर जिले में परमानेंट रहती है.

वही देवघर के विधायक नारायण दास भी मौके पर पहुंचे हुए हैं और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को ऐसे भवनों को चिन्हित करने की आवश्यकता है, जो कमजोर हो गए हैं या फिर पुराने हैं. वहीं आम लोगों को भी सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि सावन के महीने में यहां पर अत्यधिक भीड़ होती है. कई बार लोग ऐसी जगह पर आश्रय लेते हैं जो कमजोर होते हैं.

स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस मकान के मालिक सीताराम झा है. मकान के अंदर कुछ किराएदार और सावन के महीने में देवघर में बाबा के दर्शन करने पहुंचे कई श्रद्धालुओं के भी होने की सूचना है. अब तक 4 लोगों को रेस्क्यू कर मलबे से निकाला जा चुका है.

देवघर सिविल सर्जन डॉक्टर डॉ रंजन कुमार सिन्हा ने दो लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. चार लोगों को अभी तक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो की मृत्यु हो गई है और दो लोग अभी इलाजरत हैं.

ये भी पढ़ेंः

रांची में दीवार से टकराई बरियातू थाने की जीप, ड्राइवर सहित कई पुलिसवाले घायल - police jeep collided with wall

स्कूल वैन से टकराया मछली लदा मालवाहक, कई बच्चे घायल, दोनों वाहनों को पुलिस ने किया जब्त - Accident of School bus in Giridih

पाकुड़ में गोपीनाथपुर गांव के मकान में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक - Fire in house

देवघरः जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित बम बम बाबा ब्रह्मचारी रोड के पास एक भवन अचानक गिर गया. भवन के अंदर कई लोगों के फंसने की आशंका है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई. एसपी और डीसी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. वहीं सांसद निशिकांत दुबे भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य की देखरेख कर रहे हैं.

देवघर में पुराना मकान गिरा (ईटीवी भारत)

घटना को लेकर बताया गया कि देर रात भवन अचानक गिर गया. फिलहाल बचाव कार्य किया जा रहा है. वहीं जिले के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और उपायुक्त विशाल सागर खुद पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ टीम को दिशा निर्देश देते नजर आ रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के जनप्रतिनिधि भी लगातार घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.

सांसद निशिकांत दुबे भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि घटना दुखदाई है, जैसे ही उन्हें पता चला वह तुरंत ही मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है, क्योंकि एनडीआरएफ की एक यूनिट देवघर जिले में परमानेंट रहती है.

वही देवघर के विधायक नारायण दास भी मौके पर पहुंचे हुए हैं और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को ऐसे भवनों को चिन्हित करने की आवश्यकता है, जो कमजोर हो गए हैं या फिर पुराने हैं. वहीं आम लोगों को भी सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि सावन के महीने में यहां पर अत्यधिक भीड़ होती है. कई बार लोग ऐसी जगह पर आश्रय लेते हैं जो कमजोर होते हैं.

स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस मकान के मालिक सीताराम झा है. मकान के अंदर कुछ किराएदार और सावन के महीने में देवघर में बाबा के दर्शन करने पहुंचे कई श्रद्धालुओं के भी होने की सूचना है. अब तक 4 लोगों को रेस्क्यू कर मलबे से निकाला जा चुका है.

देवघर सिविल सर्जन डॉक्टर डॉ रंजन कुमार सिन्हा ने दो लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. चार लोगों को अभी तक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो की मृत्यु हो गई है और दो लोग अभी इलाजरत हैं.

ये भी पढ़ेंः

रांची में दीवार से टकराई बरियातू थाने की जीप, ड्राइवर सहित कई पुलिसवाले घायल - police jeep collided with wall

स्कूल वैन से टकराया मछली लदा मालवाहक, कई बच्चे घायल, दोनों वाहनों को पुलिस ने किया जब्त - Accident of School bus in Giridih

पाकुड़ में गोपीनाथपुर गांव के मकान में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक - Fire in house

Last Updated : Jul 7, 2024, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.