देवघरः जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित बम बम बाबा ब्रह्मचारी रोड के पास एक भवन अचानक गिर गया. भवन के अंदर कई लोगों के फंसने की आशंका है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई. एसपी और डीसी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. वहीं सांसद निशिकांत दुबे भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य की देखरेख कर रहे हैं.
घटना को लेकर बताया गया कि देर रात भवन अचानक गिर गया. फिलहाल बचाव कार्य किया जा रहा है. वहीं जिले के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और उपायुक्त विशाल सागर खुद पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ टीम को दिशा निर्देश देते नजर आ रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के जनप्रतिनिधि भी लगातार घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.
देवघर में आज सुबह 6 बजे के आसपास बमबम झा पथ पर तीन मंज़िला मकान ढह गया ।केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह@AmitShah जी ने तुरंत की टीम भिजवाया ।सुबह से मैं ख़ुद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व स्थानीय लोगों के साथ घटना स्थल पर मौजूद हूँ ।स्थानीय लोगों ने अभीतक 3 लोगों को तथा NDRF ने 1 महिला… pic.twitter.com/m4Y80APwFw
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 7, 2024
सांसद निशिकांत दुबे भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि घटना दुखदाई है, जैसे ही उन्हें पता चला वह तुरंत ही मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है, क्योंकि एनडीआरएफ की एक यूनिट देवघर जिले में परमानेंट रहती है.
मलबे में दबे महिला से को बाहर निकालने में NDRF की टीम । बधाई महिला सकुशल बाहर निकाल ली गई। गृहमंत्री अमित शाह जी @AmitShah जी का आभार @NDRFHQ की टीम को जल्द भिजवाया pic.twitter.com/42kkRKb1jc
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 7, 2024
वही देवघर के विधायक नारायण दास भी मौके पर पहुंचे हुए हैं और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को ऐसे भवनों को चिन्हित करने की आवश्यकता है, जो कमजोर हो गए हैं या फिर पुराने हैं. वहीं आम लोगों को भी सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि सावन के महीने में यहां पर अत्यधिक भीड़ होती है. कई बार लोग ऐसी जगह पर आश्रय लेते हैं जो कमजोर होते हैं.
स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस मकान के मालिक सीताराम झा है. मकान के अंदर कुछ किराएदार और सावन के महीने में देवघर में बाबा के दर्शन करने पहुंचे कई श्रद्धालुओं के भी होने की सूचना है. अब तक 4 लोगों को रेस्क्यू कर मलबे से निकाला जा चुका है.
देवघर सिविल सर्जन डॉक्टर डॉ रंजन कुमार सिन्हा ने दो लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. चार लोगों को अभी तक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो की मृत्यु हो गई है और दो लोग अभी इलाजरत हैं.
ये भी पढ़ेंः
पाकुड़ में गोपीनाथपुर गांव के मकान में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक - Fire in house