ETV Bharat / state

दो दिन बाद पोती की थी शादी, इससे पहले दादा की मौत, सीमेंट लदा ट्रक घर पर पलटने से हादसा - Old Man Died In Bettiah

Bettiah Road Accident: बिहार के बेतिया में हादसे में वृद्ध की मौत हो गई. सीमेंट लोड ट्रक घर पर पलट गया, जिससे घर में सो रहे वृद्ध की मौत हो गई. दो दिनों के बाद घर में शादी होने वाली थी. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया हादसे में वृद्ध की मौत
बेतिया हादसे में वृद्ध की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 4:24 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया हादसे में वृद्ध की मौत हो गई. घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत के सरिसवा-पीपरपाती मुख्य मार्ग स्थित भोगाडी गांव की है. सीमेंट लदा एक अनियंत्रित ट्रक घर में घुस गया और पलट गया. मृतक की पहचान 60 वर्षीय अमेरिका राम के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

घर में पसरा मातमः मृतक का बेटा नागेंद्र राम ने बताया कि मेरे पिताजी सड़क किनारे अपने घर में बैठे हुए थे. तभी अचानक अनियंत्रित ट्रक सीमेंट लदा हुआ घर में घुसकर पलट गया. जिससे मेरे पिताजी की घटनास्थल पर ही दबने से मौत हो गई. मृतक के बेटे ने बताया कि दो दिन बाद 15 मार्च को उसकी लड़की की शादी होने वाली थी. आज शादी समारोह वाले घर में मातम छा गया.

"सीमेंट लदा ट्रक घर में घुसकर पलट गया. दबने से मेरे पिता जी की मौत हो गई. 15 मार्च को घर में मेरी बेटी की शादी थी." -नागेंद्र राम, मृतक का बेटा

बड़े ट्रक में लोड था सीमेंटः सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया.ट्रक 12 पहिए वाला था जिसपर काफी मात्रा में सीमेंट लोड था. जिस कारण घर पूरे तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.

"अनियंत्रित हाईवा के घर मे घुसने से बुजुर्ग की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक फरार है. इसकी जांच की जा रही है." -अखिलेश कुमार मिश्र, मझौलिया थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः 6 मार्च को होने वाली थी शादी, हाईवा ने दरवाजे पर बैठे लोगों को रौंदा, तीन की मौत

बेतियाः बिहार के बेतिया हादसे में वृद्ध की मौत हो गई. घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत के सरिसवा-पीपरपाती मुख्य मार्ग स्थित भोगाडी गांव की है. सीमेंट लदा एक अनियंत्रित ट्रक घर में घुस गया और पलट गया. मृतक की पहचान 60 वर्षीय अमेरिका राम के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

घर में पसरा मातमः मृतक का बेटा नागेंद्र राम ने बताया कि मेरे पिताजी सड़क किनारे अपने घर में बैठे हुए थे. तभी अचानक अनियंत्रित ट्रक सीमेंट लदा हुआ घर में घुसकर पलट गया. जिससे मेरे पिताजी की घटनास्थल पर ही दबने से मौत हो गई. मृतक के बेटे ने बताया कि दो दिन बाद 15 मार्च को उसकी लड़की की शादी होने वाली थी. आज शादी समारोह वाले घर में मातम छा गया.

"सीमेंट लदा ट्रक घर में घुसकर पलट गया. दबने से मेरे पिता जी की मौत हो गई. 15 मार्च को घर में मेरी बेटी की शादी थी." -नागेंद्र राम, मृतक का बेटा

बड़े ट्रक में लोड था सीमेंटः सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया.ट्रक 12 पहिए वाला था जिसपर काफी मात्रा में सीमेंट लोड था. जिस कारण घर पूरे तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.

"अनियंत्रित हाईवा के घर मे घुसने से बुजुर्ग की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक फरार है. इसकी जांच की जा रही है." -अखिलेश कुमार मिश्र, मझौलिया थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः 6 मार्च को होने वाली थी शादी, हाईवा ने दरवाजे पर बैठे लोगों को रौंदा, तीन की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.