रांची: जमीन घोटाला मामले में जेएमएम नेता अंतु तिर्की सहित दूसरे जमीन कारोबारियों के यहां चल रही ईडी की रेड समाप्त हो गई है. छापेमारी के बाद ईडी की टीम जेएमएम नेता अंतु तिर्की और जमीन कारोबारी बिपिन सिंह को अपने साथ ले गई है, हालांकि दोनों को डीटेन कर लिया गया है या ईडी उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए उन्हें अपने साथ ले गई है यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.
13 घंटे तक चली रेड
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में एजेंसी को कई अहम दस्तावेज और डिजिटल इक्यूमेंट मिले हैं, जिसमे जमीन घोटाले से सम्बंधित कई जानकारियां उपलब्ध है. गौरतलब है कि बुधवार की सुबह से ही ईडी के द्वारा रांची में जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और शेखर कुशवाहा के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई थी, छापेमारी लगभग 13 घंटे तक चली.
सद्दाम के साथ मिलकर बनाया था जाली दस्तावेज
ईडी ने जांच में पाया है कि मो सद्दाम के साथ मिलकर विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और शेखर कुशवाहा ने बरियातू के चेशायर होम रोड स्थित 4.83 एकड़ जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाया था. जमीन को हड़पने की नियत से 1940 और 1970 के फर्जी डीड तैयार कराए गए थे. जांच में ईडी ने पाया है कि सद्दाम के सिंडिकेट के साथ अफसर अली भी शामिल था. वहीं विपिन सिंह बड़गाईं अंचल में जाकर जमीन के फर्जीवाड़े को अंजाम देता था.
अंतु के सद्दाम के साथ मनी ट्रेल
ईडी सूत्रों के अनुसार ईडी ने जांच में पाया है कि झामुमो नेता अंतु तिर्की और मो सद्दाम के बीच पैसे की लेन देन थी. सद्दाम ने पूछताछ में जमीन के एवज में पैसे के लेनदेन की बात कबूली थी. इसके बाद अंतु तिर्की ईडी की रडार पर आए. अंतु तिर्की पूर्व में झामुमो के महानगर अध्यक्ष रहे थे. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने झामुमो छोड़ झाविमो के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था. लेकिन बाद में उन्होंने झामुमो में वापसी कर ली थी.
ये भी पढ़ें: