कोडरमा: मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने निकले कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड विकास पदाधिकारी की गाड़ी पर कुमहारटोली के पास एक बड़ा बरगद का पेड़ गिर गया. घटना में वाहन चालक दिनेश कुमार के सिर में गंभीर चोट आई है. वहीं घटना में बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा और बीपीओ राकेश रंजन बाल-बाल बच गए. तीनों को मामूली चोट आई है.
गाड़ी पर सवार बीडीओ, सीओ और बीपीओ बाल-बाल बचे
जानकारी के अनुसार बीडीओ अपनी सरकारी गाड़ी से सीओ और बीपीओ के साथ मरकच्चो प्रखंड के विभिन्न गांव में बने मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने के लिए निकले थे. कई गांव में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद बीडीओ की गाड़ी जैसे ही कुमहरटोली पहुंची, एक बड़ा सा बरगद का पेड़ सड़क किनारे बने एक मकान से टकराता हुआ बीडीओ की चलती गाड़ी के ऊपर जा गिरा. गनीमत यह रही कि इस घटना में ड्राइवर को छोड़ बाकी सभी अधिकारी बाल-बाल बच गए. वहीं घटना के बाद गाड़ी के चालक को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की जुटी भीड़
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बरगद का पेड़ काफी पुराना था और उसकी जड़ें कमजोर हो गई थी. जब तक लोग समझ पाते बरगद का पेड़ वहां से गुजर रहे बीडीओ की सरकारी गाड़ी पर गिर गया. घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए. जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें-
कोडरमा में ट्रेन की चपेट में आने दो की मौत, रेलवे पटरी क्रॉस करने के दौरान हुआ हादसा
कोडरमा में इंजीनियर को मनचलों ने पीटा, पुलिस स्टेशन से चंद कदमों की दूरी पर की मारपीट