ETV Bharat / state

पलामू के वल्नरेबल मतदान केंद्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, मतदाताओं से मिलकर बढ़ाया उत्साह - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Vulnerable polling booths in Palamu. चुनाव आयोग और प्रशासन लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहा है. इसके तहत वल्नरेबल मतदान केंद्र, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा ले रहा है. इस क्रम में ग्रामीणों से मिलकर उन्हें मतदान के लिए भी जागरूक किया जा रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-April-2024/jh-pal-02-matdan-kendra-pkg-7203481_23042024163312_2304f_1713870192_818.jpg
Vulnerable Polling Booths In Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 23, 2024, 10:06 PM IST

पलामू के वल्नरेबल मतदान केंद्रों का जायजा लेते अधिकारी और जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार.

पलामूः जिले के ऐसे मतदान केंद्र जहां 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान विवाद हुआ था या किसी तरह की समस्या हुई थी उन मतदान केंद्रों पर इस बार चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की खास नजर है. चिन्हित मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए कई स्तर पर पहल की जा रही है. चिन्हित मतदान केंद्रों का निरीक्षण प्रशासन के अधिकारी कर रहे हैं और एक-एक मतदाता से संपर्क कर रहे हैं. इस दौरान अधिकारी मतदाताओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं. इस अभियान में सीआरपीएफ की पूरी कंपनी भी तैनात की गई है.

चैनपुर के वल्नरेबल बूथों का प्रशासन ने किया निरीक्षण

इसी कड़ी में मंगलवार को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर प्रशासन, पुलिस और सीआरपीएफ के टॉप अधिकारी पहुंचे थे. टीम में सदर एसडीएम अनुराग तिवारी, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, सीआरपीएफ 112 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बीएन भोई समेत कई टॉप अधिकारी शामिल थे. अधिकारियों ने मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में मार्च निकाला और लोगों के साथ संवाद किया. इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें वोट देने में किसी तरह की समस्या, वोट देने के दौरान की कोई दबंग उन्हें दबाता हो या प्रभावित करने की कोशिश करता हो इसकी जानकारी प्रशासन को दें. प्रशासन मामले में त्वरित कार्रवाई करेगा.

मतदाताओं से मिलकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया

इस संबंध में सदर एसडीएम अनुराग तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है और उसका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है. चिन्हित वल्नरेबल मतदान केंद्र पर यह अभियान शुरू किया गया है. वहीं एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों से मिलकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के इस जिला में वोट करने पर मिलेंगे कई ऑफर, शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पहल - Lok Sabha Election 2024

पलामू में एक सप्ताह में शुरू होगा केंद्रीय बलों का आगमन, तैयार किया गया स्पेशल ऑपरेशन प्लान - Lok Sabha Election 2024

WATCH: दीपोत्सव मनाकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की अपील, कोयल नदी तट पर जलाए गए सैकड़ों दीये - Voter Awareness Campaign

पलामू के वल्नरेबल मतदान केंद्रों का जायजा लेते अधिकारी और जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार.

पलामूः जिले के ऐसे मतदान केंद्र जहां 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान विवाद हुआ था या किसी तरह की समस्या हुई थी उन मतदान केंद्रों पर इस बार चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की खास नजर है. चिन्हित मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए कई स्तर पर पहल की जा रही है. चिन्हित मतदान केंद्रों का निरीक्षण प्रशासन के अधिकारी कर रहे हैं और एक-एक मतदाता से संपर्क कर रहे हैं. इस दौरान अधिकारी मतदाताओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं. इस अभियान में सीआरपीएफ की पूरी कंपनी भी तैनात की गई है.

चैनपुर के वल्नरेबल बूथों का प्रशासन ने किया निरीक्षण

इसी कड़ी में मंगलवार को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर प्रशासन, पुलिस और सीआरपीएफ के टॉप अधिकारी पहुंचे थे. टीम में सदर एसडीएम अनुराग तिवारी, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, सीआरपीएफ 112 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बीएन भोई समेत कई टॉप अधिकारी शामिल थे. अधिकारियों ने मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में मार्च निकाला और लोगों के साथ संवाद किया. इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें वोट देने में किसी तरह की समस्या, वोट देने के दौरान की कोई दबंग उन्हें दबाता हो या प्रभावित करने की कोशिश करता हो इसकी जानकारी प्रशासन को दें. प्रशासन मामले में त्वरित कार्रवाई करेगा.

मतदाताओं से मिलकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया

इस संबंध में सदर एसडीएम अनुराग तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है और उसका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है. चिन्हित वल्नरेबल मतदान केंद्र पर यह अभियान शुरू किया गया है. वहीं एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों से मिलकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के इस जिला में वोट करने पर मिलेंगे कई ऑफर, शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पहल - Lok Sabha Election 2024

पलामू में एक सप्ताह में शुरू होगा केंद्रीय बलों का आगमन, तैयार किया गया स्पेशल ऑपरेशन प्लान - Lok Sabha Election 2024

WATCH: दीपोत्सव मनाकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की अपील, कोयल नदी तट पर जलाए गए सैकड़ों दीये - Voter Awareness Campaign

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.