पलामूः जिले के ऐसे मतदान केंद्र जहां 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान विवाद हुआ था या किसी तरह की समस्या हुई थी उन मतदान केंद्रों पर इस बार चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की खास नजर है. चिन्हित मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए कई स्तर पर पहल की जा रही है. चिन्हित मतदान केंद्रों का निरीक्षण प्रशासन के अधिकारी कर रहे हैं और एक-एक मतदाता से संपर्क कर रहे हैं. इस दौरान अधिकारी मतदाताओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं. इस अभियान में सीआरपीएफ की पूरी कंपनी भी तैनात की गई है.
चैनपुर के वल्नरेबल बूथों का प्रशासन ने किया निरीक्षण
इसी कड़ी में मंगलवार को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर प्रशासन, पुलिस और सीआरपीएफ के टॉप अधिकारी पहुंचे थे. टीम में सदर एसडीएम अनुराग तिवारी, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, सीआरपीएफ 112 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बीएन भोई समेत कई टॉप अधिकारी शामिल थे. अधिकारियों ने मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में मार्च निकाला और लोगों के साथ संवाद किया. इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें वोट देने में किसी तरह की समस्या, वोट देने के दौरान की कोई दबंग उन्हें दबाता हो या प्रभावित करने की कोशिश करता हो इसकी जानकारी प्रशासन को दें. प्रशासन मामले में त्वरित कार्रवाई करेगा.
मतदाताओं से मिलकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया
इस संबंध में सदर एसडीएम अनुराग तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है और उसका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है. चिन्हित वल्नरेबल मतदान केंद्र पर यह अभियान शुरू किया गया है. वहीं एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों से मिलकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-