ETV Bharat / state

अधिकारियों के आवास पर रेलवे कर्मचारियों से लिया जा रहा काम! यूनियन ने की मामले की जांच की मांग - railway officers Dhanbad

Railway employee death case Dhanbad. धनबाद में रेलवे अधिकारी के आवास से रेलवे कर्मचारी का शव मिलने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं. आरोप है कि अधिकारी कर्मचारी से अपने आवास पर काम कराते हैं. यूनियन ने इस मामले की जांच की मांग की है.

Railway employee death case
Railway employee death case
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 7, 2024, 1:13 PM IST

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

धनबाद: पिछले दिनों रेलवे अधिकारी के आवास में एक रेल कर्मचारी का शव मिला था. अब ये मामला सवालों के घेरे में आ गया है. यूनियन पदाधिकारी इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. रेलवे कर्मचारी का शव जिस अधिकारी के आवास से मिला है, वहां से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर उनकी डयूटी लगी थी, तो ऐसे में सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या रेलेव अधिकारी कर्मचारियों से अपने आवास पर काम कराते हैं.

बता दें कि रेल कर्मचारी पवन कुमार राउत का शव सदर थाना क्षेत्र के पूजा टॉकीज के पास वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक अंजय तिवारी के आवास के गैरेज से बरामद किया गया. जबिक उनकी ड्यूटी वहां से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित तेतुलमारी स्टेशन पर इंजीनियरिंग गेट कीपर के रूप में थी. रेलवे यूनियन के प्रतिनिधि ने यह भी कहा है कि रेलकर्मी पवन इतनी दूर से रेल अधिकारी के आवास पर कैसे पहुंच गया. रेलवे यूनियन के प्रतिनिधि ने आशंका जताई है कि शायद उन्हें किसी रेलवे अधिकारी के आवास पर ड्यूटी पर लगाया गया था.

मामले की जांच की मांग

रेलवे यूनियन ईसीआरकेयू के शाखा सचिव बसंत दुबे का कहना है कि रेलवे के पूर्व चेयरमैन ने आदेश जारी किया था कि रेलकर्मी रेलवे अधिकारियों के आवास पर काम नहीं करेंगे. उन्होंने ऐसे मामले पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी. जांच के दौरान कुछ मामले भी सामने आए, जिस पर अधिकारियों पर कार्रवाई की गई. ऐसे मामले सामने आने के बाद रेलवे यूनियन ईसीआरकेयू भी इसका विरोध करती है. पवन कुमार राउत का शव आशिकारी स्थित आवास पर मिला. इससे यह भी संकेत मिलता है कि उसकी हाजिरी कहीं और बन रही थी और उसकी ड्यूटी अधिकारी के आवास पर लगायी गयी थी. बसंत दुबे ने इस मामले की जांच की मांग की है.

जवाब देने से कतराने लगे डीआरएम

इस मामले पर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा से भी बात की गई. लेकिन पहले तो वह जवाब देने से कतराते रहे. लेकिन उन्होंने जो जवाब दिया उससे साफ पता चलता है कि उनकी मंशा खुद को और अधिकारियों को बचाने की थी. क्योंकि उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पहले तो उन्होंने कहा कि हम बाद में बात करेंगे. फिर उन्होंने कहा कि अगर अटेंडेंस लगेगी तो वह कहीं ड्यूटी कर सकते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या रेलवे कर्मचारी का अधिकारी के आवास पर काम कराया जाना ठीक है. इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में बाद में बात करते हैं, मुझे नहीं पता कि आप किस संबंध में बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है.

आपको बता दें कि शनिवार को धनबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अंजय तिवारी के आवास के गैरेज से रेलवे कर्मचारी पवन कुमार राउत का शव बरामद किया गया था. जानकारी के मुताबिक वह यहां ड्यूटी पर तैनात थे. बड़ा सवाल यह है कि उनकी ड्यूटी वहां से करीब 30 किलोमीटर दूर तेतुलमारी स्टेशन पर इंजीनियरिंग गेट कीपर के तौर पर थी. फिर अधिकारी के आवास पर उनकी ड्यूटी कैसे लगी. यूनियन प्रतिनिधि इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Jamshedpur News: आरपीएफ की कार्रवाई से परेशान रेलवे कर्मचारी ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसा, रेलवे कर्मचारी की मौत

यह भी पढ़ें: धनबाद में रेल कर्मचारियों की भूख हड़ताल, 16 सूत्री है मांग

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

धनबाद: पिछले दिनों रेलवे अधिकारी के आवास में एक रेल कर्मचारी का शव मिला था. अब ये मामला सवालों के घेरे में आ गया है. यूनियन पदाधिकारी इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. रेलवे कर्मचारी का शव जिस अधिकारी के आवास से मिला है, वहां से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर उनकी डयूटी लगी थी, तो ऐसे में सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या रेलेव अधिकारी कर्मचारियों से अपने आवास पर काम कराते हैं.

बता दें कि रेल कर्मचारी पवन कुमार राउत का शव सदर थाना क्षेत्र के पूजा टॉकीज के पास वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक अंजय तिवारी के आवास के गैरेज से बरामद किया गया. जबिक उनकी ड्यूटी वहां से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित तेतुलमारी स्टेशन पर इंजीनियरिंग गेट कीपर के रूप में थी. रेलवे यूनियन के प्रतिनिधि ने यह भी कहा है कि रेलकर्मी पवन इतनी दूर से रेल अधिकारी के आवास पर कैसे पहुंच गया. रेलवे यूनियन के प्रतिनिधि ने आशंका जताई है कि शायद उन्हें किसी रेलवे अधिकारी के आवास पर ड्यूटी पर लगाया गया था.

मामले की जांच की मांग

रेलवे यूनियन ईसीआरकेयू के शाखा सचिव बसंत दुबे का कहना है कि रेलवे के पूर्व चेयरमैन ने आदेश जारी किया था कि रेलकर्मी रेलवे अधिकारियों के आवास पर काम नहीं करेंगे. उन्होंने ऐसे मामले पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी. जांच के दौरान कुछ मामले भी सामने आए, जिस पर अधिकारियों पर कार्रवाई की गई. ऐसे मामले सामने आने के बाद रेलवे यूनियन ईसीआरकेयू भी इसका विरोध करती है. पवन कुमार राउत का शव आशिकारी स्थित आवास पर मिला. इससे यह भी संकेत मिलता है कि उसकी हाजिरी कहीं और बन रही थी और उसकी ड्यूटी अधिकारी के आवास पर लगायी गयी थी. बसंत दुबे ने इस मामले की जांच की मांग की है.

जवाब देने से कतराने लगे डीआरएम

इस मामले पर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा से भी बात की गई. लेकिन पहले तो वह जवाब देने से कतराते रहे. लेकिन उन्होंने जो जवाब दिया उससे साफ पता चलता है कि उनकी मंशा खुद को और अधिकारियों को बचाने की थी. क्योंकि उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पहले तो उन्होंने कहा कि हम बाद में बात करेंगे. फिर उन्होंने कहा कि अगर अटेंडेंस लगेगी तो वह कहीं ड्यूटी कर सकते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या रेलवे कर्मचारी का अधिकारी के आवास पर काम कराया जाना ठीक है. इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में बाद में बात करते हैं, मुझे नहीं पता कि आप किस संबंध में बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है.

आपको बता दें कि शनिवार को धनबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अंजय तिवारी के आवास के गैरेज से रेलवे कर्मचारी पवन कुमार राउत का शव बरामद किया गया था. जानकारी के मुताबिक वह यहां ड्यूटी पर तैनात थे. बड़ा सवाल यह है कि उनकी ड्यूटी वहां से करीब 30 किलोमीटर दूर तेतुलमारी स्टेशन पर इंजीनियरिंग गेट कीपर के तौर पर थी. फिर अधिकारी के आवास पर उनकी ड्यूटी कैसे लगी. यूनियन प्रतिनिधि इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Jamshedpur News: आरपीएफ की कार्रवाई से परेशान रेलवे कर्मचारी ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसा, रेलवे कर्मचारी की मौत

यह भी पढ़ें: धनबाद में रेल कर्मचारियों की भूख हड़ताल, 16 सूत्री है मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.