दुर्ग: दुर्ग नगर निगम में ड्यूटी के दौरान राजस्व अधिकारी और पूर्व पार्षद ने दारू पार्टी की थी.जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. दारू पार्टी के दौरान निगरानी रखने के लिए गेट पर बाहर आदमी को खड़ा किया गया था. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की है. जिसके बाद राजस्व अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है.
कब हुई थी शराब पार्टी ?: घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की है. अतिक्रमण शाखा के कमरे में शराब पार्टी चल रही थी. कमरे में राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहायक राजस्व निरीक्षक डजेंद्र भारती, प्यून दशरथ सोनकर और एक पूर्व पार्षद मौजूद थे. टेबल में एक शराब की बोतल और दो पानी की बोतल रखी थी. इस पार्टी का वहां मौजूद एक शख्स ने वीडियो बना लिया. जिसे गुरुवार की सुबह वायरल कर दिया गया.
तीन कर्मचारी सस्पेंड : वीडियो में शराब की बोतल टेबल पर रखकर राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता और पूर्व पार्षद प्रमोद पटेल बैठे दिखाई दे रहे थे. कैमरा देखते ही उन्होंने वीडियो बनाने का विरोध किया. ऑफिस टाइम में दफ्तर में शराब पार्टी किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी आयुक्त लोकेश चंद्राकर तक पहुंची.उन्होंने देर शाम निगम के तीनों कर्मचारियों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया.