ETV Bharat / state

नर्सिंग छात्रा की मौत, परिजनों ने लगाया एक युवक पर हत्या का आरोप - Nursing student dies in Bharatpur - NURSING STUDENT DIES IN BHARATPUR

भरतपुर के जनाना अस्पताल में एक नर्सिंग छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है.

Nursing student dies in Bharatpur
नर्सिंग छात्रा की मौत (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 8:11 PM IST

भरतपुर. जनाना अस्पताल में एक नर्सिंग छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं परिजनों ने एक युवक पर छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने और हत्या करने का आरोप लगाया है.

थाना उद्योग नगर एसएचओ हनुमान सहाय ने बताया कि क्षेत्र की एक नर्सिंग छात्रा की बुधवार को जनाना अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में परिवाद दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें: जोधपुर की अनिता का मिजोरम में हार्ट अटैक से मौत, 19 मार्च को देने वाली थी MBBS की परीक्षा

ब्लैकमेल व हत्या का आरोप: मृतका के भाई ने परिवाद में बताया कि छात्रा जनाना अस्पताल में प्रशिक्षण के लिए आई थी. उसे एक युवक परेशान किया करता था. वह छात्रा को अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण के लिए बाध्य करता था. मृतका ने एक बार अपनी मां को आरोपी के बारे में बताया था, लेकिन बदनामी के डर से मां ने भी किसी को नहीं बताया. परिवादी का आरोप है कि आरोपी लगातार छात्रा को परेशान करता रहा. मंगलवार को दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी. बुधवार सुबह अस्पताल से फोन पर सूचना मिली कि छात्रा की तबीयत ज्यादा खराब है.

भरतपुर. जनाना अस्पताल में एक नर्सिंग छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं परिजनों ने एक युवक पर छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने और हत्या करने का आरोप लगाया है.

थाना उद्योग नगर एसएचओ हनुमान सहाय ने बताया कि क्षेत्र की एक नर्सिंग छात्रा की बुधवार को जनाना अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में परिवाद दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें: जोधपुर की अनिता का मिजोरम में हार्ट अटैक से मौत, 19 मार्च को देने वाली थी MBBS की परीक्षा

ब्लैकमेल व हत्या का आरोप: मृतका के भाई ने परिवाद में बताया कि छात्रा जनाना अस्पताल में प्रशिक्षण के लिए आई थी. उसे एक युवक परेशान किया करता था. वह छात्रा को अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण के लिए बाध्य करता था. मृतका ने एक बार अपनी मां को आरोपी के बारे में बताया था, लेकिन बदनामी के डर से मां ने भी किसी को नहीं बताया. परिवादी का आरोप है कि आरोपी लगातार छात्रा को परेशान करता रहा. मंगलवार को दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी. बुधवार सुबह अस्पताल से फोन पर सूचना मिली कि छात्रा की तबीयत ज्यादा खराब है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.