लखनऊ : राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित मिशनरी स्कूलों में नर्सरी कक्षा में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है. राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित मिशनरी स्कूल लोरेटो काॅन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज ने सत्र 2025-26 में नर्सरी कक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कॉलेज की ओर से जारी सूचना के अनुसार अगले सत्र में नर्सरी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक मिलेगा. इसके लिए अभिभावकों को कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके लिए अभिभावकों को ₹1000 आवेदन शुल्क पहले जमा करना होगा.
1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच होनी चाहिए जन्मतिथि : लोरेटो कन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रिंसिपल की ओर से जारी सूचना के अनुसार सत्र 2025-26 के नर्सरी कक्षा में प्रवेश के लिए छात्रों की जन्म तिथि 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच में होनी चाहिए. अभिभावकों को ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करके उन्हें 16 अक्टूबर से फार्म जमा करने के लिए विद्यालय पहुंचना होगा. यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन होगी. 16 अक्टूबर को सुबह 8 से 9 तक फॉर्म नंबर 1 से 150 नंबर वाले अभिभावक अपना फार्म विद्यालय में जमा करा सकेंगे. सुबह 9 से 10 बजे तक 151 नंबर से 300 नंबर तक के फॉर्म जमा होंगे. 10 से 10:30 तक 300 से आगे नंबर के फॉर्म जमा होंगे. कॉलेज में प्रवेश संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
दूसरे मिशनरी संस्थाओं ने भी जारी किया शेड्यूल : इसके अलावा शहर के कई अन्य मिशनरी स्कूलों ने भी सत्र 2025 के लिए प्री नर्सरी और नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन का शेड्यूल जारी किया है. सेंट एग्नेस लोरेटो डे स्कूल, माउंट कार्मल कॉलेज के आवेदन फॉर्म अक्टूबर के पहले सप्ताह से वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : ICSE 10th Result 2022: मेधावी छात्रा ने अच्छे नंबर लाने के लिए बताया सफलता का ये मंत्र