ETV Bharat / state

देहरादून की आबोहवा हुई जहरीली! सांस संबंधी मरीज पहुंच रहे अस्पताल, CMO ने जारी किए निर्देश - DEHRADUN AIR POLLUTION

देहरादून में वायु प्रदूषण बढ़ने से अस्पताल में सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी है. सीएमओ ने अस्पतालों के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं.

dehradun air pollution
देहरादून अस्पतालों में सांस संबंधी मरीजों की संख्या बढ़ी. (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 13, 2024, 5:31 PM IST

देहरादून: दून शहर की आबोहवा इन दिनों सांस के रोगियों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है. स्वच्छ हवा के लिए पहचान रखने वाला देहरादून शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति दीपावली के रात से ही बनी हुई है. इससे विशेष कर श्वांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

देहरादून जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर संजय जैन के मुताबिक, देहरादून में भी वायु प्रदूषण की स्थिति देखने को मिल रही है. वायु प्रदूषण के बढ़े स्तर के कारण बुजुर्गों में सांस लेने की तकलीफ समेत कई समस्याएं बढ़ जाती हैं. सभी अस्पतालों को यह दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि ओपीडी में श्वांस संबंधी, मधुमेह (डायबिटीज) और हाइपरटेंशन (उक्त रक्तचाप) से जूझ रहे बुजुर्ग मरीजों का समुचित इलाज किया जाए.

देहरादून अस्पतालों में सांस संबंधी मरीजों की संख्या बढ़ी. (VIDEO-ETV Bharat)

सीएमओ डॉक्टर जैन ने बताया कि वयस्कों की तुलना में बुजुर्गों की प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर होती है. जिस कारण उन्हें बीमारियां तेजी से जकड़ लेती हैं. ऐसा वातावरण होने की वजह से बुजुर्गों को गंभीर अस्थमा और श्वांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने देहरादून के वायुमंडल में तैर रहे प्रदूषण को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है.

डॉ. जैन के मुताबिक, जिले के सभी अस्पतालों के संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि इसके कारण प्रभावित होने वाले मरीज अगर अस्पताल आते हैं तो उनके उपचार के लिए अस्पतालों में समुचित इंतजाम किए जाएं. कोरोनेशन अस्पताल देहरादून के पीएमएस डॉ. वीएस पंवार ने बताया दीपावली के बाद सांस संबंधी शिकायतों के मरीजों की संख्या में 25 फीसदी इजाफा हुआ है.

ये भी है कारण: दरअसल देहरादून में इन दिनों मौसम फिलहाल पूरी तरह से शुष्क है. लेकिन दून शहर में वायु प्रदूषण की वजह से चटक धूप नहीं खिल रही है. अमूमन लोग सुबह की ताजी हवा में टहलने के लिए निकलते हैं. लेकिन प्रदूषण सुबह और शाम को टहलने वाले लोगों के लिए यह नुकसानदेह साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर बेस अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर ऑपरेशन के लिए पैसे लेने का आरोप

देहरादून: दून शहर की आबोहवा इन दिनों सांस के रोगियों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है. स्वच्छ हवा के लिए पहचान रखने वाला देहरादून शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति दीपावली के रात से ही बनी हुई है. इससे विशेष कर श्वांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

देहरादून जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर संजय जैन के मुताबिक, देहरादून में भी वायु प्रदूषण की स्थिति देखने को मिल रही है. वायु प्रदूषण के बढ़े स्तर के कारण बुजुर्गों में सांस लेने की तकलीफ समेत कई समस्याएं बढ़ जाती हैं. सभी अस्पतालों को यह दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि ओपीडी में श्वांस संबंधी, मधुमेह (डायबिटीज) और हाइपरटेंशन (उक्त रक्तचाप) से जूझ रहे बुजुर्ग मरीजों का समुचित इलाज किया जाए.

देहरादून अस्पतालों में सांस संबंधी मरीजों की संख्या बढ़ी. (VIDEO-ETV Bharat)

सीएमओ डॉक्टर जैन ने बताया कि वयस्कों की तुलना में बुजुर्गों की प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर होती है. जिस कारण उन्हें बीमारियां तेजी से जकड़ लेती हैं. ऐसा वातावरण होने की वजह से बुजुर्गों को गंभीर अस्थमा और श्वांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने देहरादून के वायुमंडल में तैर रहे प्रदूषण को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है.

डॉ. जैन के मुताबिक, जिले के सभी अस्पतालों के संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि इसके कारण प्रभावित होने वाले मरीज अगर अस्पताल आते हैं तो उनके उपचार के लिए अस्पतालों में समुचित इंतजाम किए जाएं. कोरोनेशन अस्पताल देहरादून के पीएमएस डॉ. वीएस पंवार ने बताया दीपावली के बाद सांस संबंधी शिकायतों के मरीजों की संख्या में 25 फीसदी इजाफा हुआ है.

ये भी है कारण: दरअसल देहरादून में इन दिनों मौसम फिलहाल पूरी तरह से शुष्क है. लेकिन दून शहर में वायु प्रदूषण की वजह से चटक धूप नहीं खिल रही है. अमूमन लोग सुबह की ताजी हवा में टहलने के लिए निकलते हैं. लेकिन प्रदूषण सुबह और शाम को टहलने वाले लोगों के लिए यह नुकसानदेह साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर बेस अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर ऑपरेशन के लिए पैसे लेने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.