नूंह: जिले के रोजका मेव पुलिस थाने में तैनात स्पेशल पुलिस ऑफिसर को माल खाने में जमा दो बाइक बेचने की प्लानिंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी एसपीओ को एक दिन की रिमांड पर लेकर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
60 हजार में 2 बाइक बेचने की योजना : जांच अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि रोजका मेव थाने में तैनात एसपीओ अजय कुमार ने रोजका मेव गांव के मोहम्मद वसीम से सौदा किया था. जिसके तहत थाना प्रांगण मालखाना में खड़ी दो बाइकों को 60 हजार रुपए में बेचने के लिए पूरी तैयारी कर ली थी. इस बात की भनक पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को लग गई, जिसके बाद न केवल एसपीओ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया, बल्कि उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया.
पहले सेना में था आरोपी : उन्होंने बताया कि स्पेशल पुलिस ऑफिसर अजय कुमार अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. वह नूंह जिले के कुर्थला गांव का बताया जाता है, लेकिन फिलहाल परिवार के साथ सोहना में रहता है, जिसे सोहना शहर के वार्ड नंबर 5 से गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पहला मामला है जब खाकी वर्दीधारी ही माल खाने में जमा वाहनों को बेचने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कुल मिलाकर सेना में नौकरी करने के बाद अजय कुमार कई साल पहले पुलिस विभाग में स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पद पर तैनात हुआ था, जो इस समय रोजका मेव थाने में कार्यरत था.
इसे भी पढ़ें : 'खाकी' हुई दागदार: करनाल के दो SI पर लगे रेप के आरोप, 50 लाख की रिश्वत थाने में आपस में बांटने के भी आरोप