नूंह : हरियाणा के नूंह जिले के युवा खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने हुनर से देश भर में अपना लोहा मनवा रहे हैं. नूंह के ही छोरे बलराम सिंह चौहान ने अब गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रौशन कर दिया है. गांव पहुंचने पर बलराम सिंह चौहान का जोरदार स्वागत किया गया.
बलराम सिंह ने किया नाम रौशन : दरअसल नीति आयोग के सौजन्य से गोवा में यूथ गेम्स काउंसिल इंडिया ने नेशनल यूथ गेम्स 2024 का 20 से 22 जनवरी को आयोजन किया था. गोवा में आयोजित इस कॉम्पिटिशन को फिट इंडिया मुहिम के तहत आयोजित किया गया था. नूंह जिले के संगेल गांव के रहने वाले हजारी सिंह के बेटे बलराम सिंह चौहान ने अंडर-17 कैटेगरी में हुई 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है और जिले के साथ ही देश में हरियाणा का नाम रौशन कर दिया है. संगेल गांव के लाडले बलराम सिंह जब अपने गांव पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों ने किसी फिल्मी हीरो की तरह बलराम को फूल मालाएं पहनाई और भव्य स्वागत किया.
देश के लिए गोल्ड जीतने की चाह : अपने बेटे की उपलब्धि और वापसी पर गांव में हुए भव्य स्वागत से बलराम सिंह चौहान के परिजन गदगद है. उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भले ही उनके लाडले ने अपनी कामयाबी से देश भर में प्रदेश और जिले का नाम रौशन कर दिया हो लेकिन उन्हें असली खुशी उस दिन मिलेगी जब वो अंतर्राष्ट्रीय मंच से देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाएगा. बलराम सिंह चौहान अब नूंह के बाकी युवाओं के लिए रोल मॉडल बन गया है.
ये भी पढ़ें : कराटे प्रतियोगिता में भिवानी के हर्ष ने जीता गोल्ड मेडल, घर लौटने पर जोरदार स्वागत