मेरठ: जिले के थाना भावनपुर के गांवड़ी में बनाए जा रहे नगर निगम के कूड़ा निस्तारण प्लांट पर एक ऑपरेटर की मौत हो गई. मिट्टी का सैंपल लेते वक्त मशीन हाइटेंशन की लाइन से छू जाने से ये बड़ा हादसा हो गया. एनटीपीसी कंपनी द्वारा कराये जा रहे इस काम में मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई है.
गांवड़ी में नगर निगम और एनटीपीसी द्वारा एक प्लांट पर निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसमें कूड़े के निस्तारण को लेकर कार्य चल रहा है. इसको लेकर नगर निगम और एनटीपीसी का समझौता हुआ है. कंपनी के द्वारा फांउडेशन बनाने के लिए मिटटी की टेस्टिंग की जाती है. कंपनी की तरफ से सोमवार रात को ऑपरेटर साजिद, माथुरा और जितेंद्र मशीन से टेस्टिंग कर रहे थे.
इसी दौरान लोहे की मशीन का हिस्सा अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाईन से टकरा गया. जिससे मशीन में करंट उतर आया. करंट के झटके से माथुरा और साजिद दूर मिट्टी पर जा गिरे. करंट की चपेट में आने से जितेंद्र बुरी तरह से झुलस गया. जितेंद्र को लोग अस्पताल लेकर गए, जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ठेकेदार नरेश ने बताया, कि तीनों ऑपरेटर मिटटी की जांच के लिए बोर करके सैंपल ले चुके थे. दूसरी जगह पर बोर करने के लिए सैंपल ले रहे थे, तभी मशीन हाइटेंशन लाइन से टकरा गई. करंट की चपेट में आने से माथुरा और साजिद दूर जाकर गिर पड़े. इस हादसे में जितेंद्र की मौत हो गई.
नगर निगम जो कूड़ा निस्तारण प्लांट लगा रहा है, इसमें मिट्टी की जांच की जाती है. उसके सैंपल जयपुर लैब में भेजे जाते हैं. तीनों ऑपरेटर उसी के सैंपल ले रहे थे.जितेंद्र को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जायेगा. जितेंद्र के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है. परिवार के लोग भी मोर्चरी पर मौजूद है.
यह भी पढ़े-सीवर सफाई के दौरान मजदूर की मृत्यु पर योगी सरकार परिजनों को देगी 30 लाख रुपये हर्जाना, आदेश जारी