नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने आज नीट (NEET) यूजी 2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया. रिजल्ट शहर और सेंटरवाइज़ जारी किया गया है. इसको लेकर हमने दिल्ली के कुछ छात्रों से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया जानीं.
छात्रों की क्या है प्रतिक्रिया
नीट का रिजल्ट जारी होने के बाद एक छात्र मोसुद्दीन रिजवी ने बताया कि पूरे नीट की परीक्षा में धांधली हुई है. इससे पहले तमाम घोटाले हुए लेकिन अब तो शिक्षा में भी घोटाला हो रहा है किस प्रकार से एक ही केंद्र के बच्चों के अंक एक समान आए हैं. अभी स्टेट और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट वाइज रिजल्ट जारी किए गए हैं वह इसलिए की गई है ताकि पता चले कि कि केंद्र से कितने बच्चे पास हुए लेकिन यह पहले आदेश दिया जाना चाहिए था पहले रिजल्ट आना चाहिए था नीट के मामले में धांधली हुई है। पूरी तरह से स्पष्ट है सरकार भी मान रही है तो फिर दोबारा से परीक्षा क्यों नहीं करवाई जा रही है.
छात्र अवनीश यादव ने कहा कि मैंने भी इस बार नीट का पेपर दिया था लेकिन जिस तरीके से इस बार नीट के परिणाम आए थे उसको देखते हुए मुझे बिल्कुल भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर भरोसा नहीं है. आज जो दोबारा नीट के परिणाम घोषित किए गए हैं उन्हें मैं दोबारा देखना नहीं चाहता हूं. हमें अब बिल्कुल भी भरोसा नहीं है कि हमारा रिजल्ट NTA अच्छा देगा क्योंकि इसमें इतनी धांधली हुई है. बिहार में भी पेपर लीक हुआ था इतने बच्चों के 720 में से 720 नंबर आए हैं हमने कोचिंग में दिन-रात मेहनत कर लाखों रुपए खर्च किए हैं इस परिणाम के बाद तो हमारा मनोबल ही टूट गया है.
छात्र वैभव ने कहा कि इस साल मैंने नीट की परीक्षा दी थी जो भी धांधली हुई है या नहीं हुई मैं इस पर क्या कहूं लेकिन इतने सारे बच्चों का सेम रिजल्ट होना कहीं ना कहीं NTA पर सवाल उठता है. आज जो 20 जुलाई को परिणाम घोषित किए गए हैं मेरा रिजल्ट देखने का बिल्कुल भी मन नहीं है एक बार धांधली हो चुकी है ऐसा नहीं हो सकता कि दोबारा भी धांधली ना हो.
बता दें इस साल, NTA NEET UG परीक्षा 5 मई को 4750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. NEET UG परिणाम 4 जून, 2024 को घोषित किए गए थे. प्रभावित उम्मीदवारों के लिए पुन: परीक्षा 23 जून को आयोजित की गई थी और उसी के परिणाम 30 जून, 2024 को घोषित किए गए थे. इस वर्ष लगभग 24 लाख उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, 1563 अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा में शामिल हुए.