भोपाल। नीट पेपल लीक और नर्सिंग घोटाले को लेकर एनएसयूआई राजधानी भोपाल में प्रदर्शन कर रही है. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में एनएसयूआई का यह प्रदर्शन भोपाल से लेकर दिल्ली तक किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इंदौर से भोपाल तक पैदल यात्रा निकाली और युवाओं से मुलाकात की. भोपाल पहुंची इस यात्रा ने सीएम हाउस का घेराव करने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
राजधानी में NSUI का बड़ा प्रदर्शन
राजधानी भोपाल में सोमवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बड़ा आंदोलन किया. एनएसयूआई कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए सीएम हाउस का घेराव करने पहुंचे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए. एनएसयूआई के कार्यकर्ता नीट पेपर लीक, नर्सिंग घोटाला और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही है.
NEET एवं नर्सिंग घोटाले में हुई धांधली के विरोध में इंदौर से भोपाल तक पैदल यात्रा कर रहे युवा साथियों से मुलाकात की।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 15, 2024
• BJP सरकार द्वारा रचे गए नर्सिंग घोटाले ने प्रदेश के क़रीब 5 लाख बच्चों के भविष्य का नरसंहार किया है!
मुख्यमंत्री जी, युवाओं की वेदना सुनिए और अपने मंत्री को… pic.twitter.com/XT5dLYK5f9
जीतू पटवारी ने की सारंग के इस्तीफे की मांग
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'NEET एवं नर्सिंग घोटाले में हुई धांधली के विरोध में इंदौर से भोपाल तक पैदल यात्रा कर रहे युवा साथियों से मुलाकात की. बीजेपी सरकार द्वारा रचे गए नर्सिंग घोटाले ने प्रदेश के करीब 5 लाख बच्चों के भविष्य का नरसंहार किया है! मुख्यमंत्री जी, युवाओं की वेदना सुनिए और अपने मंत्री को बचाने के बजाए इस्तीफा लेकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद कीजिए.' वहीं एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी ने सवाल पूछा कि 'इतने बड़े घोटालों पर आखिर सरकार चुप क्यों है.'
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ NEET पेपर लीक, नर्सिंग घोटाला और अग्निपथ योजना के विरोध में NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण चौधरी जी के नेतृत्व में भोपाल में मुख्यमंत्री आवास घेराव में शामिल। pic.twitter.com/t9LXWbzvhn
— MP Congress (@INCMP) July 15, 2024
यहां पढ़ें... एमपी में NSUI का बड़ा प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस और वाटर कैनन, परीक्षा घोटालों का विरोध |
सदन में भी उठा था नर्सिंग घोटाले का मुद्दा
बता दें विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी कांग्रेस ने सदन में जोर-शोर से नर्सिंग घोटाले का मुद्दा उठाया था. कांग्रेस के सवाल पर सत्ता पक्ष ने यह कहते हुए बात करने से इंकार कर दिया था कि यह मुद्दा हाइकोर्ट में चल रहा है. वहीं कांग्रेस ने विधानसभा में हंगामा करते हुए सत्ता पक्ष पर तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को बचाने का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने सदन में विश्वास सारंग से इस्तीफे की मांग की थी.