हमीरपुर: बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा आज हमीरपुर दौरे पर अपनी विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर पहुंचे. इस दौरान एनआईटी हमीरपुर के पास भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा का जोरदार स्वागत किया गया. यहां राणा के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं और सुजानपुर भाजपा मंडल की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं, कांग्रेस, एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता ने राजेंद्र राणा को काले झंडे दिखाए.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी की टिकट से राजेंद्र राणा सुजानपुर से चुनाव लड़ेंगे. इसको लेकर आज राजेंद्र राणा अपने विधानसभा क्षेत्र में लौटे. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राजेंद्र राणा को हमीरपुर कॉलेज के बाहर एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. जिस जगह से राणा का काफिला गुजरा, वहां काफी तादाद में पुलिस बल भी तैनात किया गया था, लेकिन इसके बावजूद दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र राणा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाए. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल ने इन कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. वहीं, दोनों पक्षों के बीच काले झंडे लेने को लेकर छीनाझपटी भी हुई.
वहीं, सुजानपुर पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा, हिमाचल की कांग्रेस सरकार वेंटिलेटर पर है. कभी भी इसका स्विच ऑफ हो सकता है. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल उपचुनाव ही नहीं, बल्कि देशभर में लोकसभा चुनाव में भी भाजपा बहुमत के साथ जीतेगी. इस दौरान राणा ने सीएम सुक्खू पर भी हमला किया. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उन्हें और उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ धोखा किया है. उनके कार्यों को रोका जा रहा था और उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों के कार्यों के कागज डस्टबिन में फेंके जा रहे थे. भाजपा में बगावत पर उन्होंने कहा कि सभी से मिल बैठकर बात की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'वेंटिलेटर पर सुक्खू सरकार, कभी भी हो सकता स्विच ऑफ, चुनाव में भाजपा लहराएगी परचम'