फतेहपुर (सीकर). जिले के बीबीपुर बड़ा में सीएचसी भवन निर्माण के दौरान हो रही लापरवाही और मनमानी की जांच करने आए एईएन की ग्रामीणों से नोंक झोंक हो गई. इस बीच एईएन को किसी ग्रामीण ने अपशब्द कहा तो एईएन ने नाराज होकर अपनी पैंट उतार दी. एईएन की इस करतूत से लोग अवाक रह गए. बाद में लोगों की समझाइश के बाद एईएन को पैंट पहनाई गई, लेकिन ग्रामीणों ने एईएन को उच्चाधिकारियों के आने तक मौके पर ही मौजूद रहने को कहा तो एईएन साहब फिर भड़क गए और उन्होंने खुद को एक कमरे में बद कर पुलिस को बुला लिया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें साथ ले गई.
दरअसल, बीबीपुर बड़ा में 5 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से सीएचसी निर्माण का कार्य चल रहा है. पिछले करीब एक सप्ताह से ठेकेदार ने हल्की गुणवत्ता की ईंट के उपयोग में लेने और उसके बाद फाउंडेशन में बिना सीमेंट के ही बजरी और कंक्रीट डालने ग्रामीण नाराज थे. हल्की गुणवत्ता का कार्य को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया. इसकी जानकारी एनआरएचएम विभाग के एईएन अर्जुन सिंह को दी गई. अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया. आक्रोशित युवाओं ने एईएन को अचानक अपशब्द कह दिया, जिस पर एईएन ने नाराज होकर यह हरकत की. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने सबसे पहले निम्न गुणवत्ता की ईंट का उपयोग किया था.
मामले में सरपंच सुशील चोटिया ने कहा कि सीएचसी निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा नियम विरुद्ध काम करते हुए भ्रष्टाचार करने की जानकारी ग्रामीणों ने एईएन को दी थी. एईएन ने नाराज होकर अपनी पैंट उतार दी. ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने पर ही एईएन को यहां से जाने की बात कही. इस दौरान उनको आराम से मौके पर बैठने को कहा गया था, लेकिन एईएन ने उच्चाधिकारियों को मौके पर न बुलाकर पुलिस को बुला लिया और उनके साथ चले गए. बता दें कि वह AEn पीडब्ल्यूडी से रिटायर होकर एनआरएचएम में संविदा पर कार्यरत है.