ETV Bharat / state

जिंदा हो या मरा, बनवा लो किसी का भी डेथ सर्टिफिकेट, नौगांव में घूस दे जो मर्जी काम कराएं! - Nowgaon nagarpalika corruption - NOWGAON NAGARPALIKA CORRUPTION

छतरपुर जिले की नौगांव नगर पालिका में गजब की अंधेरगर्दी व भ्रष्टाचार चल रहा है. यहां पर रिश्वत देकर किसी का भी मृत्यु प्रमाण पत्र बन सकता है. ऐसे ही एक महिला के दो मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए. अब लोकायुक्त टीम मामले की जांच कर रही है. लोकायुक्त टीम ने संबंधित अधिकारियों के बयान लिए हैं.

Nowgaon nagarpalika corruption
रिश्वत दो और किसी का भी बनवा लो डेथ सर्टिफिकेट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 11:46 AM IST

Updated : Jul 2, 2024, 12:23 PM IST

छतरपुर। नौगांव नगर पालिका में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर चल रहा है. पैसों के बदले नपा के अधिकारी किसी को भी मृत और किसी को भी जिंदा कर सकते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. मामला शहर के वार्ड नम्बर 06 का है. जहां पर रहने वाली वृद्ध इमरती देवी नाम की महिला की विगत 11 मार्च 2024 को मृत्यु हो गई थी. नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से इमरती देवी सोनी महिला के एक नहीं दो दो मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिए. पहले मृत्यु प्रमाण पत्र में नपा के अधिकारियों ने महिला की मृत्यु 11 मार्च को होनी बताई. दूसरे मृत्यु प्रमाण पत्र में नगर पालिका के अधिकारियों ने इसी महिला को फिर से मृत बताते हुए 12 मार्च की मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया.

दोनों प्रमाण पत्र एक ही अधिकारी ने किए जारी

दोनों मृत्यु प्रमाण पत्र किसी दूसरे अधिकारी एवं कर्मचारी ने जारी नहीं किए बल्कि जिसने पहला प्रमाण पत्र बनाया उसी अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा दूसरा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया. इससे साबित होता है कि मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी ने भौतिक सत्यापन, पंचनामा आदि की कार्रवाई नहीं की. एक महिला के दो-दो मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने पर लोकायुक्त में शिकायत की गई. मामले के अनुसार अनुसार वार्ड नंबर 06 में रहने वाली इमरती देवी की 11 मार्च 2024 को मृत्यु हो गई थी. इमरती देवी की चार पुत्रियां हैं. इमरती देवी सोनी की एक बेटी ने मां का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर पालिका में आवेदन किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

जमीन के सीमांकन और खसरा अपडेट करने के नाम पर मांगी रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

राजगढ़ में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने इससे पहले भी इसे दबोचा था

एक ही महिला के दो मृत्यु प्रमाण पत्र

वहीं अन्य दूसरी बेटी ने 12 मार्च को मां की मृत्यु होना बताते हुए नगर पालिका में मृत्य प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया. नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दोनों आवेदनों में मृतक का नाम, जाति, उम्र, पता, आदि सब चीजें समानांतर होने के बावजूद दोनों आवेदनों को क्रॉस चेक नहीं किया. इतना ही नहीं दोनों आवेदनों में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने से पहले मृतक के घर पहुंचकर भौतिक सत्यापन नहीं किया. इस मामले में नगर पालिका सीएमओ नीतू सिंह से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

छतरपुर। नौगांव नगर पालिका में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर चल रहा है. पैसों के बदले नपा के अधिकारी किसी को भी मृत और किसी को भी जिंदा कर सकते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. मामला शहर के वार्ड नम्बर 06 का है. जहां पर रहने वाली वृद्ध इमरती देवी नाम की महिला की विगत 11 मार्च 2024 को मृत्यु हो गई थी. नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से इमरती देवी सोनी महिला के एक नहीं दो दो मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिए. पहले मृत्यु प्रमाण पत्र में नपा के अधिकारियों ने महिला की मृत्यु 11 मार्च को होनी बताई. दूसरे मृत्यु प्रमाण पत्र में नगर पालिका के अधिकारियों ने इसी महिला को फिर से मृत बताते हुए 12 मार्च की मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया.

दोनों प्रमाण पत्र एक ही अधिकारी ने किए जारी

दोनों मृत्यु प्रमाण पत्र किसी दूसरे अधिकारी एवं कर्मचारी ने जारी नहीं किए बल्कि जिसने पहला प्रमाण पत्र बनाया उसी अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा दूसरा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया. इससे साबित होता है कि मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी ने भौतिक सत्यापन, पंचनामा आदि की कार्रवाई नहीं की. एक महिला के दो-दो मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने पर लोकायुक्त में शिकायत की गई. मामले के अनुसार अनुसार वार्ड नंबर 06 में रहने वाली इमरती देवी की 11 मार्च 2024 को मृत्यु हो गई थी. इमरती देवी की चार पुत्रियां हैं. इमरती देवी सोनी की एक बेटी ने मां का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर पालिका में आवेदन किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

जमीन के सीमांकन और खसरा अपडेट करने के नाम पर मांगी रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

राजगढ़ में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने इससे पहले भी इसे दबोचा था

एक ही महिला के दो मृत्यु प्रमाण पत्र

वहीं अन्य दूसरी बेटी ने 12 मार्च को मां की मृत्यु होना बताते हुए नगर पालिका में मृत्य प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया. नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दोनों आवेदनों में मृतक का नाम, जाति, उम्र, पता, आदि सब चीजें समानांतर होने के बावजूद दोनों आवेदनों को क्रॉस चेक नहीं किया. इतना ही नहीं दोनों आवेदनों में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने से पहले मृतक के घर पहुंचकर भौतिक सत्यापन नहीं किया. इस मामले में नगर पालिका सीएमओ नीतू सिंह से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

Last Updated : Jul 2, 2024, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.