ETV Bharat / state

छावनी परिषद अस्पताल में अब शाम को भी चलेगी ओपीडी, हजारों रोगियों को मिलेगा बेहतर इलाज - cantonment council hospital

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 8:20 AM IST

छावनी परिषद क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है. अभी तक छावनी परिषद अस्पताल में सुबह ही ओपीडी होती थी. लेकिन, अब शाम को भी ओपीडी की सुविधा शुरू की गई है.

Etv Bharat
छावनी परिषद अस्पताल में सांयकालीन ओपीडी का शुभारंभ (Photo Credit- Etv Bharat)

लखनऊ: छावनी परिषद क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के लिए सुकून वाली खबर है. अब तक सुबह ही ओपीडी होती थी. लेकिन, अब छावनी परिषद की तरफ से एक अच्छी पहल करते हुए शाम को भी ओपीडी की सुविधा शुरू की गई है. इससे बड़ी संख्या में रोगियों को इलाज मिल सकेगा. छावनी परिषद चिकित्सालय में सांयकालीन ओपीडी का शुभारंभ मेजर जनरल जे. देव नाथ कमांडेंट, कमांड चिकित्सालय और ब्रिगेडियर सौमित्र पटनायक, अध्यक्ष छावनी परिषद ने सोमवार को किया. कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने किया.

मेजर जनरल जे.देव नाथ ने बिग्रडियर सौमित पटनायक ने अभिषेक राठौर के कामों की सराहना की. उन्होंने कहा, कि शाम की ओपीडी से छावनी क्षेत्र की जनता को अत्यधिक लाभ मिलेगा. मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर और उप. मुख्य अधिशासी अधिकारी आरपी सिंह ने कहा, कि काफी समय से सदर व्यापार मंडल और क्षेत्र की जनता शाम की ओपीडी खोलने की मांग कर रही थी.

इसे भी पढ़े-कार्बन मुक्त कैंपस बनाने के लिए आईआईटी कानपुर का छावनी परिषद के साथ करार, पढ़िए डिटेल

उनकी मांगों को देखते हुए यह ओपीडी शुरू की गई है. सांयकालीन ओपीडी में डॉ. मनीष यादव, जीडीएमओ, डॉ. आस्था सिंह, होम्यौपैथी फिजीशियन, डॉ. प्रिया डेंटल सर्जन, डॉ. अभिषेक सिंह, डेंटल सर्जन, डॉ. नीरज अग्रवाल आयुर्वेदिक फिजीशियन और शुभम सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति की गई है. सतबरी सिंह राजू सदर व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों और छावनी क्षेत्र की जनता से शाम को खोली गई ओपीडी के लिए आभार व्यक्त किया.

इस मौके पर छावनी परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष अजुंम आरा, सुमन वैश्य, रूपा देवी, रतन सिंघानिया और पूर्व सदस्य जगदीश प्रसाद, संजय कुमार वैश्य और अमित शुक्ला उपस्थित रहे. सभी पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व सदस्यों ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी. इसके अलावा छावनी परिषद कार्यालय का स्टाफ और छावनी परिषद सार्वजनिक चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. एससी जोशी भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े-छावनी परिषद के विकास पर खर्च होंगे 173 करोड़ रुपये, वैरी बोर्ड से बजट स्वीकृत

लखनऊ: छावनी परिषद क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के लिए सुकून वाली खबर है. अब तक सुबह ही ओपीडी होती थी. लेकिन, अब छावनी परिषद की तरफ से एक अच्छी पहल करते हुए शाम को भी ओपीडी की सुविधा शुरू की गई है. इससे बड़ी संख्या में रोगियों को इलाज मिल सकेगा. छावनी परिषद चिकित्सालय में सांयकालीन ओपीडी का शुभारंभ मेजर जनरल जे. देव नाथ कमांडेंट, कमांड चिकित्सालय और ब्रिगेडियर सौमित्र पटनायक, अध्यक्ष छावनी परिषद ने सोमवार को किया. कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने किया.

मेजर जनरल जे.देव नाथ ने बिग्रडियर सौमित पटनायक ने अभिषेक राठौर के कामों की सराहना की. उन्होंने कहा, कि शाम की ओपीडी से छावनी क्षेत्र की जनता को अत्यधिक लाभ मिलेगा. मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर और उप. मुख्य अधिशासी अधिकारी आरपी सिंह ने कहा, कि काफी समय से सदर व्यापार मंडल और क्षेत्र की जनता शाम की ओपीडी खोलने की मांग कर रही थी.

इसे भी पढ़े-कार्बन मुक्त कैंपस बनाने के लिए आईआईटी कानपुर का छावनी परिषद के साथ करार, पढ़िए डिटेल

उनकी मांगों को देखते हुए यह ओपीडी शुरू की गई है. सांयकालीन ओपीडी में डॉ. मनीष यादव, जीडीएमओ, डॉ. आस्था सिंह, होम्यौपैथी फिजीशियन, डॉ. प्रिया डेंटल सर्जन, डॉ. अभिषेक सिंह, डेंटल सर्जन, डॉ. नीरज अग्रवाल आयुर्वेदिक फिजीशियन और शुभम सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति की गई है. सतबरी सिंह राजू सदर व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों और छावनी क्षेत्र की जनता से शाम को खोली गई ओपीडी के लिए आभार व्यक्त किया.

इस मौके पर छावनी परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष अजुंम आरा, सुमन वैश्य, रूपा देवी, रतन सिंघानिया और पूर्व सदस्य जगदीश प्रसाद, संजय कुमार वैश्य और अमित शुक्ला उपस्थित रहे. सभी पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व सदस्यों ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी. इसके अलावा छावनी परिषद कार्यालय का स्टाफ और छावनी परिषद सार्वजनिक चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. एससी जोशी भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े-छावनी परिषद के विकास पर खर्च होंगे 173 करोड़ रुपये, वैरी बोर्ड से बजट स्वीकृत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.