खूंटी: पीएलएफआई कुख्यात नक्सली मसीह चरण पुर्ती और उसका सहयोगी विमल मुंडा को पुलिस ने एक जमीन पर जबरन कब्जा करने और जमीन मालिक को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, चरण पुर्ती और उसका सहयोगी विमल मुंडा खूंटी थाना क्षेत्र के डुमरदगा स्थित 9.24 डिसमिल जमीन पर दावा कर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद जमीन मालिक दिनेश बड़ाइक और शेखर बड़ाइक ने पुलिस को इसकी शिकायत की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मसीह और उसके सहयोगी को गिरफ्तार जेल भेज दिया.
डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मसीह पर लगे आरोप सही पाए गए हैं और जांचोपरांत उसे गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि नक्सली को सहयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति का नाम सामने आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीएसपी वरुण रजक ने एक अन्य कांड के बारे में बताया कि 24 सितंबर को खूंटी थाना क्षेत्र के कमन्ता निवासी साहिल मनसिद्ध पूर्ति हत्याकांड का खुलासा हुआ है. इस हत्याकांड में शामिल दतिया निवासी भोला तांती गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने पूछताछ के दौरान कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
ये भी पढ़ें:
डीजीपी का चतरा दौराः कहा- राज्य से नक्सलियों का हो रहा सफाया