गुमला: जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में गुप्त सूचना पर छापेमारी में गुमला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के 10 लाख के इनामी माओवादी जोनल कमांडर रवि गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कार्यालय की ओर से गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है. पुलिस थोड़ी देर में एसपी प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करेंगे.
छापेमारी के दौरान अन्य माओवादी भागने में सफल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार माओवादी के पास से कोई हथियार बरामद नहीं किया गया है. बताया जाता है कि माओवादी रवि गंझू चतरा टंडवा क्षेत्र में सक्रिय था और शुक्रवार को अपने दस्ते के साथ क्षेत्र में पहुंचा था. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिल गई. इसके बाद गुमला पुलिस ने घेराबंदी कर रवि गंझू को धर दबोचा. हालांकि इस दौरान दस्ता में शामिल अन्य माओवादी भागने में सफल रहे.
रवि गंझू की गिरफ्तारी गुमला पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी
बताते चलें कि गुमला में पिछले वर्ष माओवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें पांच लाख रुपये का इनामी माओवादी कमांडर लाजिम अंसारी और जोनल कमांडर बुधेस्वर उरांव को मार गिराया गया था. उसके बाद गुमला में माओवादी बैकफुट पर आ गए थे. हालांकि रविंद्र गंजू का दास्ता क्षेत्र में सक्रिय होकर बीच-बीच में छिटपुट घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इस कारण रवि गंझू की गिरफ्तारी गुमला पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. गिरफ्तार माओवादी से पूछताछ में अहम जानकारी मिलने की संभावना है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें-
Crime News Gumla: जेजेएमपी नक्सली गिरफ्तार, निशानदेही पर हथियार भी बरामद
भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर नक्सली माठू लोहरा गिरफ्तार, 8 साल से जेजेएमपी के लिए कर रहा काम
Naxali Arrested: गुमला में रविंद्र गंझू दस्ते का नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार, दो भागने में सफल